सर्द पछुआ हवा से कांपा भागलपुर दो दिन ठंड से निजात नहीं मिलेगी
पटना/भागलपुर : पहाड़ों से निकलकर आने वाली पछुआ सर्द हवा से राज्य के मैदानी और पहाड़ी दोनों इलाके कांप उठे हैं. उत्तरी बिहार में 35 साल बाद इतनी ठंड पड़ी है. पहाड़ी इलाकों विशेषकर गया क्षेत्र में 50 सालों में दिन सबसे ठंडा रहा. बीते रोज दिन में यहां पचास सालों में सबसे कम अधिकतम […]
पटना/भागलपुर : पहाड़ों से निकलकर आने वाली पछुआ सर्द हवा से राज्य के मैदानी और पहाड़ी दोनों इलाके कांप उठे हैं. उत्तरी बिहार में 35 साल बाद इतनी ठंड पड़ी है. पहाड़ी इलाकों विशेषकर गया क्षेत्र में 50 सालों में दिन सबसे ठंडा रहा. बीते रोज दिन में यहां पचास सालों में सबसे कम अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में कड़ाके की ठंड कमोबेश अगले 48 घंटे तक और बनी रहेगी. रविवार को सबसे अधिक दिन की ठंड पटना, छपरा, मुजफ्फरपुर, फारबिसगंज, और गया में महसूस की गयी. पूरे प्रदेश में भागलपुर इकलौता ऐसा इलाका है, जहां लगातार तीसरे दिन शीतलहर चली. पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से कम बना हुआ है.
पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री, गया में 9 डिग्री और पूर्णिया में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह छोटे शहरों, कस्बों और गांवों में भी दिन का तापमान काफी कम रहा. ठंड का यह कोहराम तब मचा है, जब प्रदेश में भागलपुर के अलावा कहीं भी शीतलहर नहीं चली है.
शनिवार-रविवार की रात का तापमान पटना में सामान्य से 2.3 डिग्री कम 6.8 डिग्री सेल्सियस, गया में सामान्य से 3.2 डिग्री कम 5.3, भागलपुर में सामान्य से 5 डिग्री कम 7.3 और पूर्णिया में सामान्य से 1.5 डिग्री कम 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अभी अनिश्चित समय तक पूरे प्रदेश में कोहरा छाया रहेगा. खासतौर पर गंगा किनारे के इलाके में कोहरा और घना होने का पूर्वानुमान है.
बिहार में दशकों बाद बनी सीवियर कोल्ड डे की स्थिति
दिसंबर मध्य से ही कोल्ड डे की स्थिति बनने पर मौसम विज्ञानी हैरत में हैं. जानकारों का कहना है कि दिसंबर के पहले पखवाड़े में बारिश और दिसंबर मध्य से ही सीवियर कोल्ड डे की स्थिति है. सामान्य तौर पर यह स्थिति दिसंबर अंतिम दो-तीन दिन और जनवरी मध्य तक बनती थी. मौसम विज्ञानी इसके लिए जेट स्ट्रीम को जिम्मेदार बता रहे हैं. पाकिस्तान के बजाय इस बार ये तेज हवाएं भारत में सक्रिय हो गयी हैं.
जनवरी के पहले हफ्ते में बारिश की आशंका
30 दिसंबर को पूरे प्रदेश में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि 2 से 4 जनवरी के बीच प्रदेश में कुछ एक स्थानों पर बारिश की आशंका है. आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आनंद शंकर ने बताया कि शनिवार और रविवार को पूरे प्रदेश में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति ही रही है. हालांकि पूरे प्रदेश में शीतलहर केवल भागलपुर मेें महसूस की गयी है.
10 साल में सबसे ज्यादा सर्द रहा रविवार
सबौर (भागलपुर). पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा सर्द रविवार 29 दिसंबर रहा. दिन भर ठंडी हवा चलने के कारण लोग घरों में कैद रहे. इस हाड़तोड़ सर्दी ने कई रिकार्ड अपने नाम किये. ग्रामीण क्षेत्राें में ठंठ का असर कुछ ज्यादा ही रहा. शहरी क्षेत्रों के लोग भी लाचार रहे. रविवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा.
पछिया हवा औसतन 12.8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली. हवा में नमी की मात्रा 92 प्रतिशत रहा. अगले 2 दिनों तक पछिया हवा जारी रहने के संकेत हैं. मंगलवार तक इसी तरह मौसम रहने का अनुमान है. शनिवार की तुलना में अधिकतम तापमान 2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 1 डिग्री का गिरावट हुआ है.
पखवारे भर में ठंड से दूसरे कटाव पीड़ित की हुई मौत
कहलगांव : गंगा के कटाव से बेघर हो गये रानी दियारा के लोगों के लिए लगातार बढ़ती ठंड आफत बनकर टूट रही है. रविवार की सुबह ठंड लगने से कटाव पीड़ित रोहिन मंडल (60) की मौत हो गयी. पखवारे भर पहले भी ठंड से एक कटाव पीड़ित की मौत हो गयी थी.
गंगा कटाव निरोधी संघर्ष समिति के विपिन पासवान व किशनदासपुर पंचायत के प्रेरक वीरेंद्र मंडल ने बताया कि रोहिन घर कट जाने के बाद एकडारा पंचायत के कुर्मीचक में खर-पतवार से झोपड़ी बनाकर रह रहा था. इसे सरकारी सहायता नहीं मिल पायी है. रविवार की सुबह वह शौच के लिए पास के अरहर खेत गया था. वहीं पर उसे ठंड लग गयी.
वह बेहोश होकर गिर पड़ा. देर तक घर नहीं लौटने पर उसके घर के सदस्य खोजने निकले, तो वह अरहर खेत में औंधे मुंह गिरा पड़ा था. आनन-फानन में उसे उठा लाया गया और ग्रामीण डॉक्टर से दिखाया गया, तो उसे मृत घोषित कर दिया गया. इससे पहले 18 दिसंबर को किशनदासपुर गांव के पास रह रही कटाव पीड़ित सुदामा देवी की मौत भी ठंड के कारण हो गयी थी.
ठंड से पहलवान मरा
खरीक. प्रखंड के तेलघी निवासी पहलवान डोमी मंडल (90) की शनिवार की रात ठंड लगने से मौत हो गयी. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. डोमी के परिजनों के अनुसार वह गांव के बगल में बासा पर रात में सोने गया था. वहीं उसकी ठंड लगने से मौत हो गयी.
राज्य में ठंड से 23 लोगों की गयी जान
पटना. ठंड अब जान पर बन आयी है. अलग-अलग जिलों में ठंड से 23 लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ठंड लगने से भागलपुर में दो व पटना के फतुहा में एक की मौत हो गयी. वहीं समस्तीपुर में दो व मुजफ्फरपुर में ठंड से एक की जान चली गयी है. गोपालगंज जिले में कुचायकोट के खजूरी के देवेंद्र यादव (40 वर्ष), सिधवलिया थाने के बुचेया गांव के मंगरू महतो, बरौली की नेहा कुमारी व विजयीपुर के मनीष सिंह की मौत हो गयी. वहीं, अरवल के किंजर थाना के खैरा बाजार गांव निवासी सीताराम चौधरी की जान चली गयी.
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड की चारूआवां पंचायत की मुखिया की सास चंद्रावती की मौत ठंड लगने से हो गयी. वहीं, नालंदा के सिलाव प्रखंड के बकसु गांव में ठंड से शंभू सिंह, मथुरा सिंह, नवल सिंह की मौत हो गयी.उधर, सारण जिले के अमनौर हाता दलित बस्ती में ठंड से रवींद्र मांझी की मौत हो गयी.
पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर व घोड़ासहन में पिछले 24 घंटे के अंदर ठंड से पांच लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में कल्याणपुर खरार के चंद्रदेव राउत (75), राजकली देवी (70) व दरमाहा की शांति देवी (65) हैं. इसकी पुष्टि मुखिया पति राजन सिंह ने की. वहीं घोड़ासहन के नगदाहा पुरनहिया में ठंड लगने से नेपाल के बसवरिया निवासी नारायण महतो(65) व उनके समधी वर्षीय लखन महतो(68) की मौत हो गयी. इसकी पुष्टि पंचायत समिति सदस्य राजेश राम ने की है.
ठंड से वृद्ध की मौत
सुपौल के छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर खुंटी पंचायत के करहवाना वार्ड संख्या नौ निवासी वृद्ध कैलु साह ( 65) की ठंड लगने से मौत हो गयी. शनिवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उपचार के लिए पीएचसी लाया गया था, जहां उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ शंकर कुमार ने बताया कि शीतलहर के कारण मृतक को बेहोशी आ गयी थी. इसके बाद उसकी मौत हो गयी.
सेवानिवृत्त कर्मी की मौत, ठंड लगने की आशंका
बेलहर. थाना क्षेत्र के गोवाचक गांव में रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मी की मौत ठंड लगने से हो गयी. विनोद ठाकुर (67) रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए गये थे. लौटते ही उनकी तबीयत एकाएक खराब हो गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.