पारा 4.20 पर, प्रभात खबर का कंबल वितरण शुरू
सर्द पछुआ हवा के झोंके लेकर आयी बयार ने पारे को लुढ़का कर 4.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा दिया है. दर्ज आंकड़ों के अनुसार भागलपुर और आसपास के इलाकों में पिछले एक दिन की अपेक्षा न्यूनतम पारे में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी पारे में गिरावट […]
सर्द पछुआ हवा के झोंके लेकर आयी बयार ने पारे को लुढ़का कर 4.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा दिया है. दर्ज आंकड़ों के अनुसार भागलपुर और आसपास के इलाकों में पिछले एक दिन की अपेक्षा न्यूनतम पारे में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी पारे में गिरावट का दौर जारी रहने के आसार हैं और इसके असर से ठंड में भी इजाफा होगा. फिलहाल ठंड से राहत मिलने की आशा नहीं हैं. कृषि विज्ञानियों के अनुसार पछुआ हवा बरकरार रहने से ठंड के साथ कनकनी तो बढ़ेगी ही, इससे फसलों को भी नुकसान पहुंचने की आशंंका बढ़ गयी है.
मौसम विशेषज्ञ की मानें तो अगले दो से तीन दिनों तक मौसम इसी तरह रहने का अनुमान है. सोमवार को अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा 90 प्रतिशत व पश्चिम दिशा से चली हवा की गति औसतन 9.2 किलोमीटर प्रति घंटा रही.
कंबल पा गदगद हुए मरीज के परिजन व अन्य
भागलपुर : प्रभात खबर की ओर कंबल वितरण अभियान का शुभारंभ सोमवार को हुआ. पिछले कई वर्षों से जारी इस अभियान को पूरे ठंड माह तक चलाया जायेगा. कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच,भागलपुर शाखा का सहयोग रहा. सदर अस्पताल परिसर, घंटाघर चौक व आसपास क्षेत्रों में 50 से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
अध्यक्ष अश्विनी जोशी मोंटी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सच्ची सेवा है. पिछले पांच वर्षों से लगातार कंबल वितरण अभियान में भागीदारी निभा रहे हैं. कंबल वितरण अभियान में सचिव जॉनी संथालिया, कोषाध्यक्ष रवि सराफ, संयोजक सुनील शर्मा, रंजीत सिवानीवाला, सुमित रूंगटा, अनिल कड़ेल का योगदान रहा.
कंबल मिला तो गदगद हुई मधेपुरा की कोमल : कंबल मिलने के बाद सदर अस्पताल अपने परिजन का इलाज कराने आये मधेपुरा राघोपुर की कोमल देवी गदगद हो गयी. कोमल देवी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से गरीबों राहत मिलेगी. बाहर से आने पर कई ऐसी चीजें कम पड़ जाती है. उनकी ननद का इलाज हो रहा है. साथ में बहुत सामान नहीं ला पाये थे. इसमें कुछ लोग बढ़ जाने पर कंबल नहीं हो रहा था.
घंटाघर चौक पर बोरा ओढ़कर सोया था राहगीर: घंटाघर चौक पर बोरा ओढ़कर राहगीर सोया हुआ था. यह देखकर मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों का दिल पसीज गया और तुरंत कंबल निकालकर ओढ़ाया. इस पर उन्होंने सदस्यों को धन्यवाद दिया. सदस्यों ने प्रभात खबर को इस अभियान के िलए धन्यवाद िदया.
अभियान से आप भी जुड़ें
झुग्गी -झोपड़ियों में कंपकपाती ठंड के बीच गरीबों की जिंदगी बड़ी मुश्किल से कटती है. सड़कों के कि नारे रिक्शा चालक अपने रिक्शा पर बड़ी मशक्कत से रात गुजारते हैं. ऐसे जरूरतमंद लोगों को आप भी प्रभात खबर अभि यान के माध्यम से पहुंचा सकते हैं.
अभियान से जुड़ने के िलए संपर्क करें
► 9973043745
► 9504802509
गरीबों के बीच अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ने बांटे कंबल
भागलपुर : ठंड के मद्देनजर गरीबों के बीच अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ वर्ग-3 से जुड़े डाक कर्मियों ने कंबल का वितरण किया. कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर सुनील कुमार सुमन ने किया. कंबल वितरण का कार्यक्रम प्रधान डाकघर में पहुंचने वाले गरीब-गुरबों के बीच हुआ. मौके पर यूनियन के सचिव अजय आजाद, दिवाकर कुमार ईश्वर, कृष्ण कुमार, रघुवीर कुमार, प्रमित कुमार तिवारी, अनिल कुमार, संजय कुमार व अन्य थे.
बढ़ी ठंड, बांटने के लिए कंबल उपलब्ध नहीं
ठंड बढ़ गयी है, लेकिन अभी तक निगम द्वारा हर वार्ड में बंटने वाला कंबल पार्षदों को उपलब्ध नहीं कराया गया है. निगम कंबल मुहैया कराये भी तो कैसे अभी तक निगम द्वारा कंबल की खरीद ही नहीं की गयी है. अभी तैयारी ही चल रही है.
हालांकि डिप्टी मेयर राजेश वर्मा खुद के पैसे से लगातार गरीबों व जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण अभियान चला रहे हैं, पर निगम के कबंल की कमी पार्षदों द्वारा महसूस की जा रही है. इधर, अब तक हुई निगम की बैठकों में सिर्फ कंबल खरीद करने की प्लानिंग ही शुरू हुई है.
दो और तीन जनवरी को बारिश व ओलावृष्टि का है अनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार भागलपुर व आसपास के जिले में दो और तीन जनवरी को आंशिक बूंदा-बांदी के आसार हैं. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ उत्तर राजस्थान के ऊपर एक चक्रवात का निर्माण करेगा. दूसरा चक्रवात तेलंगाना में विकसित होगा. इस प्रणाली से बिहार और पड़ोसी राज्य झारखंड में एक जनवरी से तीन जनवरी के बीच बारिश होगी. अलग-अलग इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती हैं.