शादी में पहुंचेगी आशा, देगी परिवार नियोजन की जानकारी
भागलपुर : शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले शादी समारोह में आशा कार्यकर्ता अपने हाथ में गिफ्ट लेकर शामिल होगी. नव दंपती को शुभकामना के साथ गिफ्ट देगी. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय मिशन परिवार विकास अभियान चला रहा है. यह 14 से 30 जनवरी तक चलेगा. सोच जनसंख्या नियंत्रण का है. नव […]
भागलपुर : शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले शादी समारोह में आशा कार्यकर्ता अपने हाथ में गिफ्ट लेकर शामिल होगी. नव दंपती को शुभकामना के साथ गिफ्ट देगी. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय मिशन परिवार विकास अभियान चला रहा है. यह 14 से 30 जनवरी तक चलेगा. सोच जनसंख्या नियंत्रण का है. नव दंपती को छोटा परिवार सुखी परिवार का मंत्र समझाया जायेगा. यह योजना बिहार के 36 जिले में चलाने वाली है, जिसकी सफलता आशा कार्यकर्ताओं के कंधे पर है.
आशा के हाथ में होगा नयी पहल नाम का गिफ्ट : जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. आशा जो गिफ्ट लेकर आपके पास जायेगी उसका नाम नयी पहल है.
गिफ्ट में दुल्हन के लिए शृंगार सामग्री के साथ तौलिया, कंघी, नेल कटर, बिंदी, रूमाल और एक छोटा शीशा होगा. दूसरे बाक्स में जनसंख्या नियंत्रण पाठ्य पुस्तक सामग्री होगी. इसमें जन संख्या नियंत्रण की जानकारी होगी, साथ ही कंडोम, कॉपर टी का नमूना, गर्भ निरोधक गोली उपहार में नवदंपती को दिया जायेगा.
सास, ननद और गोतनी को दी जायेगी जानकारी
शादी समारोह के बाद आशा नव दंपती के परिवार से मिलेगी. आशा परिवार के लोगों को परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगी. कम से कम तीन साल बाद दंपती को बच्चा हो, इस बात के लिए प्रेरित करेंगी. यह कितना फायदा दे सकता है इसके बारे में आशा विस्तार से बतायेंगी.
आशा को सर्वे करने का भार दिया गया है. ऐसे दंपती जिनको दो बच्चा हो चुका है, उसे प्रेरित कर बंध्याकरण के लिए अस्पताल लेकर आयेगी. इस कार्य के लिए काम के अनुसार 150 से 300 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में आशा को मिलेगा.