कंबल पाकर गरीब महिलाएं हुईं गदगद, दिया जी भर आशीर्वाद

भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से कंबल वितरण अभियान गुरुवार को भी जारी रहा. नववर्ष के दूसरे दिन देर रात वन विभाग-सुंदर वन के बगल स्थित झोपड़पट्टी में लायंस क्लब प्राइम की ओर से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. वहीं प्रभात खबर टीम ने आदमपुर व मानिक सरकार चौक पर असहायों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2020 3:09 AM

भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से कंबल वितरण अभियान गुरुवार को भी जारी रहा. नववर्ष के दूसरे दिन देर रात वन विभाग-सुंदर वन के बगल स्थित झोपड़पट्टी में लायंस क्लब प्राइम की ओर से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. वहीं प्रभात खबर टीम ने आदमपुर व मानिक सरकार चौक पर असहायों के बीच कंबल वितरण किया.

गरीबों को कंबल दान करने से मिलती है संतुष्टि : सुमित जैन
लायंस क्लब प्राइम के अध्यक्ष सुमित जैन ने कहा कि प्रभात खबर के इस तरह के अभियान की जितनी सराहना की जाये, कम है. गरीबों को कंबल दान करने से संतुष्टि मिलती है. इसी कारण अभियान की शुरुआत के बाद ही जुड़ गये. क्लब के सदस्य भी ठंड आते ही कंबल वितरण कार्यक्रम में लग गये.
कंबल वितरण कार्यक्रम में जैन समाज की संगीता गंगवाल, संध्या गंगवाल व व परिवार ने आर्थिक सहयोग किया. वितरण कार्यक्रम में उपाध्यक्ष लायन अभिषेक डोकानिया, लायन गौरव सराओगी, लायन जयकुमार जैन, लायन रोहित मेहरिया, आकाश गंगवाल, ज्ञानवीर गंगवाल, देवड़ा जी आदि ने विशेष योगदान किया.

Next Article

Exit mobile version