आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन से भागलपुर से 400 यात्री दक्षिण भारत के लिए रवाना

भागलपुर : भारत दर्शन आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन से पूर्व बिहार के सैकड़ों यात्री दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के लिए रवाना हुए. रविवार सुबह नौ बजे के करीब मुंगेर से चलकर यह स्पेशल ट्रेन भागलपुर पहुंची. भागलपुर से यात्री सवार हुए और आस्था सर्किट ट्रेन सुबह 9.25 बजे रवाना हुई. आस्था सर्किट ट्रेन भागलपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2020 9:43 AM

भागलपुर : भारत दर्शन आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन से पूर्व बिहार के सैकड़ों यात्री दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के लिए रवाना हुए. रविवार सुबह नौ बजे के करीब मुंगेर से चलकर यह स्पेशल ट्रेन भागलपुर पहुंची. भागलपुर से यात्री सवार हुए और आस्था सर्किट ट्रेन सुबह 9.25 बजे रवाना हुई. आस्था सर्किट ट्रेन भागलपुर से दुमका होते हुए सोमवार को रेणुंगटा स्टेशन पहुंचेगी. रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह में तिरुपति बालाजी का दर्शन करायेगा.

फिर रात्रि विश्राम त्रिवेंद्रम में होगा. यात्री पद्मानाभस्वामी मंदिर में पूजा कर सकेंगे. इसके बाद यात्री नौ जनवरी को कन्याकुमारी का दर्शन करेंगे. 11 जनवरी को रामेश्वरम पहुंचेंगे. 12 जनवरी को मदुरै में माता मीनाक्षी का दर्शन करने के बाद रात्रि विश्राम होगा. 13 जनवरी को ट्रेन वापसी होगी. 14 जनवरी की शाम आस्था सर्किट शाम 5.30 बजे भागलपुर लौटेगी.
कोच प्रवेश से पहले यात्रियों ने काटा फीता : भागलपुर से 400 यात्री सवार हुए हैं. सभी के लिए कोच आरक्षित था. कोच प्रवेश से पहले यात्रियों ने फीता काटे. ट्रेन के हर कोच के साइड लोअर सीट पर भगवान की मूर्तियां लगी थी.
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइआसीटीसी) की ओर से चलाये जा रहे आस्था सर्किट भारत दर्शन स्पेशल से दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों का भ्रमण करेंगे. ट्रेन का परिचालन हंसडीहा-दुमका-रामपुरहाट-अंडाल-आसनसोल-बंकुरा-खड़गपुर-कटक के रास्ते की जायेगी.
14 जनवरी की शाम आस्था सर्किट शाम 5.30 बजे भागलपुर लौटेगी
हर कोच के साइड लोअर सीट पर लगी थी भगवान की मूर्तियां

Next Article

Exit mobile version