पासबुक व एटीएम कार्ड बिना डाकघर से निकाल सकेंगे बैंक खाते का पैसा
पोस्ट पेमेंट बैंक में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एइपीएस) योजना शुरू 10 हजार रुपये निकालने की दे रही सुविधा ब्रजेश, भागलपुर : पास में एटीएम कार्ड और पासबुक नहीं है, तो भी अपने खाते से पैसे निकाल सकेंगे. केवल, इसके लिए डाकघर जाकर बैंक का नाम व आधार नंबर बताना होगा. अकाउंट होल्डर की अंगुली […]
- पोस्ट पेमेंट बैंक में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एइपीएस) योजना शुरू
- 10 हजार रुपये निकालने की दे रही सुविधा
ब्रजेश, भागलपुर : पास में एटीएम कार्ड और पासबुक नहीं है, तो भी अपने खाते से पैसे निकाल सकेंगे. केवल, इसके लिए डाकघर जाकर बैंक का नाम व आधार नंबर बताना होगा. अकाउंट होल्डर की अंगुली का निशान लेकर तत्काल पैसों का भुगतान किया जायेगा. लेकिन, इसके लिए अकांउट होल्डर का बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी है. डाकघर के इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एइपीएस) योजना शुरू की गयी है.
इस योजना से किसी का किसी भी बैंक में अकाउंट क्यों न रहे, उन्हें इस नयी व्यवस्था के तहत बिना पासबुक और एटीएम कार्ड के भुगतान होगा. ग्राहकों को बैंकों की लंबी लाइनों में लगने से निजात मिलेगी. इस योजना के तहत ग्राहक डाकघर में आधार कार्ड दिखाकर 10 हजार रुपये तक का भुगतान ले सकते हैं.