दवा दुकानदार करेंगे 22 से 24 जनवरी तक हड़ताल, इमरजेंसी सेवा भी रहेगी ठप

सरकार ने बनाया नियम हर दवा दुकानदार को रखना होगा फार्मासिस्टइसके खिलाफ सूबे के सभी दवा कारोबारी कर रहे हैं तीन दिन की हड़तालभागलपुर: बिहार केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के लगभग 1200 दवा दुकानदार तीन दिन की हड़ताल पर रहेंगे. इमरजेंसी सेवा भी बंद रहेगा. संगठन विभिन्न मांगों के समर्थन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2020 10:49 AM

सरकार ने बनाया नियम हर दवा दुकानदार को रखना होगा फार्मासिस्ट
इसके खिलाफ सूबे के सभी दवा कारोबारी कर रहे हैं तीन दिन की हड़ताल
भागलपुर:
बिहार केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के लगभग 1200 दवा दुकानदार तीन दिन की हड़ताल पर रहेंगे. इमरजेंसी सेवा भी बंद रहेगा. संगठन विभिन्न मांगों के समर्थन में पिछले कई माह से आंदोलन कर रहा है. इसी कड़ी में यह आंदोलन है. जिला इकाई भी इसके समर्थन में है. परिणाम तीन दिन तक दवा का संकट जिले में हो सकता है. जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन सचिव प्रशांत लाल ठाकुर ने बताया 22 से 24 जनवरी तक जिले में हड़ताल रहेगी. पिछली बार इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं किया गया था. इस बार इसे भी ठप कर दिया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर जिला में तैयारी शुरू हो गयी है. दुकानदारों से संपर्क किया जा रहा है.

तीन दिन होगी लोगों को परेशानी : तीन दिन के इस आंदोलन से मरीजों को परेशानी होगी.

क्यों कर रहे हैं दवा दुकानदार आंदोलन
प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया सरकार ने नियम बनाया है. इसमें प्रत्येक दवा दुकानदार को दुकान में फार्मासिस्ट रखना होगा. हमें इसमें कोई परेशानी नहीं है. बस सरकार हमें फार्मासिस्ट उपलब्ध करा दे. सूबे में मात्र तीन फार्मासिस्ट कॉलेज हैं. इसमें से करीब 240 छात्र दो साल में परीक्षा पास कर निकलते हैं. ये छात्र दवा दुकान में काम करना नहीं चाहते हैं. बेहतर भविष्य सरकारी संस्थान में खोजते हैं. इस परिस्थिति में हम फार्मासिस्ट कहां से लाएं. इसके अलावा कई मांग और हैं. इसको लेकर कई बार आंदोलन पूर्व में किया गया है. सरकार ने आश्वासन दिया लेकिन आज तक पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में हमारे पास आंदोलन के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं है.

Next Article

Exit mobile version