एयर ऑटो के रूप में स्काई फिशर एयरवेज देगी हवाई सेवा

भागलपुर : स्काई फिशर एयरवेज लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी की फ्लाइट कम अवधि की यात्रा के लिए है. इस कारण एयरवेज एयर ऑटो के रूप में हवाई सेवा देगी. इसकी जानकारी एयरवेज के एमडी ऋषिकेश मिश्र ने शनिवार को दी. अधिकारियों ने बताया कि वाणिज्यिक विमान की सेवाएं, उनकी लंबी यात्रा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

भागलपुर : स्काई फिशर एयरवेज लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी की फ्लाइट कम अवधि की यात्रा के लिए है. इस कारण एयरवेज एयर ऑटो के रूप में हवाई सेवा देगी. इसकी जानकारी एयरवेज के एमडी ऋषिकेश मिश्र ने शनिवार को दी.

अधिकारियों ने बताया कि वाणिज्यिक विमान की सेवाएं, उनकी लंबी यात्रा के लिए होती है. इसकी तुलना में स्काई फिशर एयरवेज की हवाई सेवाएं कम समय के लिए होगी. इस कारण यात्रियों की सुविधा को लेकर हवाई सेवाओं का किराया भी कम रखा गया है.

सरकारी प्लांट एक ही है. इस कारण रनवे के कालीकरण का काम शुरू नहीं हो सका है. चार-पांच दिन में प्लांट नवगछिया से आ जायेगा, तो कालीकरण का काम शुरू होगा. पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से बात हो गयी है.
तारणी दास, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग

फ्लाइट कम अवधि की यात्रा के लिए होने से एयरवेज ने ‘एयर ऑटो’ के रूप में हवाई सेवा देने की घोषणा की है. इस कारण हवाई सेवा का किराया भी कम रखा गया है. यानी, हवाई सेवा केवल शेयर ऑटो की तरह कम लागत पर छोटी अवधि के लिए होगी.
विशाल कश्यप, जीएम (कॉरपोरेट कॉम्युनिकेशन), स्काई फिशर एयरवेज लिमिटेड

Next Article

Exit mobile version