एनवी राजू की संपत्ति नीलाम करने के लिए चिपकाया नोटिस
28 जनवरी को होगी संपत्तियों की नीलामी भागलपुर : कलिंगा सेल्स के मालिक एनवी राजू की संपत्ति नीलाम करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के पदाधिकारी ने गुरुवार को उनकी जमीन व दुकानों पर इ-ऑक्शन का नोटिस चिपकाया. संपत्तियों की नीलामी 28 जनवरी को होगी. ईश्वरी कांप्लेक्स में दुकान, चंडीप्रसाद लेन में दो कट्ठा जमीन […]
28 जनवरी को होगी संपत्तियों की नीलामी
भागलपुर : कलिंगा सेल्स के मालिक एनवी राजू की संपत्ति नीलाम करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के पदाधिकारी ने गुरुवार को उनकी जमीन व दुकानों पर इ-ऑक्शन का नोटिस चिपकाया. संपत्तियों की नीलामी 28 जनवरी को होगी. ईश्वरी कांप्लेक्स में दुकान, चंडीप्रसाद लेन में दो कट्ठा जमीन व कचहरी चौक के पास दुकान पर नोटिस चिपकाया गया है.
इस दौरान बैंक के पैनल अधिवक्ता केशव झा भी मौजूद थे. श्री झा ने बताया कि संपत्ति जब्त करने के लिए सदर एसडीओ कार्यालय की नजारत शाखा में दंडाधिकारी शुल्क जमा कर दिया गया है, ताकि दंडाधिकारी की मौजूदगी में संपत्तियों की जब्ती की जा सके.
एनवी राजू ने बैंक ऑफ बड़ौदा से ऋण लिया था, जिसमें जोगसर मौजा में 1440 वर्गफीट जमीन, ईश्वरी कांप्लेक्स में 1004 वर्गफीट की दुकान और अध्यांती टावर में 1118.70 वर्गफीट की दुकान को बंधीकृत किया था. ऋण नहीं चुकाने पर उसकी संपत्ति जब्त करने के लिए बैंक प्रबंधन ने जिलाधिकारी से दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया था.
जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को इस बाबत निर्देश दिया था. अनुमंडल पदाधिकारी ने बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया है कि 1900 रुपये प्रति दंडाधिकारी प्रतिदिन के हिसाब से अनुमंडल नजारत में जमा करें, ताकि दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा सके. बैंक ने यह राशि जमा कर दी है.