जोगसर थाना का काम आर्य मंदिर में शुरू
भागलपुर : जोगसर थाना बुधवार को आर्य समाज मंदिर प्रांगण में काम करने लगा. वाहन जांच के दौरान जो भी बाइक सवार कागजात के अभाव में पकड़ाये थे उसे यहां रखा गया था. बुधवार को कला केंद्र से आर्य समाज मंदिर में शिफ्ट नये थाना में चहल-पहल थी. हालांकि कलाकेंद्र से अभी तक पूरा सामान […]
भागलपुर : जोगसर थाना बुधवार को आर्य समाज मंदिर प्रांगण में काम करने लगा. वाहन जांच के दौरान जो भी बाइक सवार कागजात के अभाव में पकड़ाये थे उसे यहां रखा गया था. बुधवार को कला केंद्र से आर्य समाज मंदिर में शिफ्ट नये थाना में चहल-पहल थी. हालांकि कलाकेंद्र से अभी तक पूरा सामान नहीं हटाया गया है.
कला केंद्र में सरस्वती प्रतिमा का हो रहा था निर्माण : कला केंद्र में आम दिनों के मुकाबले बुधवार को शांति थी. यहां सरस्वती प्रतिमा का निर्माण हो रहा था. यहां लगी पुरानी मिट्टी की प्रतिमा को हटा कर दीवार के पास रख दिया गया है. वहीं एक बोर्ड भी टंगा है जिसमें आगामी कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है.