करदाताओं को टैक्स समेत नगद लेन-देन के बारे में मिली जानकारी
भागलपुर : पूरे बिहार और झारखंड में एक साथ शुरू हुए आयकर विभाग का आउटरीच समागम कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को भागलपुर के स्थानीय होटल में भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन भागलपुर परिपेक्ष -1 के संयुक्त आयकर आयुक्त के नेतृत्व में हुआ. इसमें आयकर विभाग के भागलपुर स्थित अन्य सभी अधिकारीगण, चार्टर्ड अकाउंटेंट, अधिवक्तागण […]
भागलपुर : पूरे बिहार और झारखंड में एक साथ शुरू हुए आयकर विभाग का आउटरीच समागम कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को भागलपुर के स्थानीय होटल में भी किया गया.
कार्यक्रम का संचालन भागलपुर परिपेक्ष -1 के संयुक्त आयकर आयुक्त के नेतृत्व में हुआ. इसमें आयकर विभाग के भागलपुर स्थित अन्य सभी अधिकारीगण, चार्टर्ड अकाउंटेंट, अधिवक्तागण इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी और करदाताओं ने भाग लिया और करदाताओं को अग्रिम कर, स्वयं निर्धारण कर, बकाया कर, नगद लेन-देन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी.
इस कार्यक्रम में आयकर विभाग के संयुक्त आयकर आयुक्त राम प्यारे राम, आयकर उप निदेशक अन्वेषण कुमार राकेश रंजन, आयकर अधिकारी कुमार रविशंकर, रामाकांत राय , नीरज किशोर एवं प्रसून कुमार झा ने अपने विचार व्यक्त किये.
कार्यक्रम में चेम्बर अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला, सचिव पुनीत चौधरी, रवि साह और शैलेंद्र सराफ सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अशोक भिवनिवाला ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वह अपना सही आकलन करके जल्द से जल्द अग्रिम टैक्स और बकाया टैक्स जल्द से जल्द जमा कर दें.
प्रश्नोत्तर सत्र में रतन कुमार संथालिया, प्रभात केजरीवाल व अन्य थे. करदाताओं ने अपनी-अपनी शिकायतें विभाग के सामने रखी. कार्यक्रम में चार्टर्ड एकाउंटेंट ने भी तकनीकी गड़बड़ियाें की ओर विभाग का ध्यान दिलाने का काम किया और कहा कि ई-फाइलिंग में सर्वर या तो स्लो हो जाता है या फिर काम नहीं करता है.