निजी कुरियर कंपनियों की तरह 24 घंटे में होगी डिलिवरी
प्रधान डाकघर को बनाया गया नोडल डिलिवरी सेंटर, यहां से जुड़ेंगे डाकघर, बाइक से डाकिया डिलिवर करेंगे पार्सल स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री पर मोबाइल नंबर लिखना अब जरूरी, बुक होने के साथ मिलेगा मैसेज भागलपुर : डाक विभाग अब निजी कुरियर कंपनियों की तरह लोगों को 24 घंटे में उनके पार्सल घर तक पहुंचायेगा. विभाग […]
प्रधान डाकघर को बनाया गया नोडल डिलिवरी सेंटर, यहां से जुड़ेंगे डाकघर, बाइक से डाकिया डिलिवर करेंगे पार्सल
स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री पर मोबाइल नंबर लिखना अब जरूरी, बुक होने के साथ मिलेगा मैसेज
भागलपुर : डाक विभाग अब निजी कुरियर कंपनियों की तरह लोगों को 24 घंटे में उनके पार्सल घर तक पहुंचायेगा. विभाग पूरे शहर में पार्सल सेवा डिलिवरी का नेटवर्क फैलाने जा रहा है. इसके लिए नियमित डाकियों के अलावा दूसरे संसाधन लगाये जायेंगे. यह मैकेनाइज्ड पार्सल सेवा के शुरू होने से मुमकिन होगा.
डाक विभाग की यह सेवा जल्द ही शुरू होगी. प्रधान डाकघर को नोडल डिलिवरी सेंटर बनाया गया है और यह भी जल्द वजूद में आयेगा. प्रधान डाकघर से मिरजानहाट, सिटी डाकघर, बरारी आदि डाकघर जुड़ेंगे. इस मैकेनाइज्ड व्यवस्था से लोगों तक उसी दिन पार्सल पहुंचेगा. वहीं, इससे पहले एसएमएस से संभावित डेट ऑफ डिलेवरी की जानकारी दी जायेगी. मोबाइल पर भेजे गये लिंक से पार्सल की ट्रैकिंग की जा सकेगी.
बाइक से जायेंगे पोस्टमैन : मैकेनाइज्ड पार्सल सेवा को सफल बनाने के लिए डाक विभाग ऐसे डाकियों का चयन करेगा, जो तेज तर्रार रहेगा. इन्हें पार्सल डिलिवरी के लिए बाइक से भेजा जायेगा. इन्हें विशेष प्रकार के बैग भी मुहैया कराये जायेंगे. साथ ही दो गाड़ियों को पार्सल डिलिवरी के लिए लगाया जायेगा.
स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री पर मोबाइल नंबर लिखना किया अनिवार्य : स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री पर मोबाइल नंबर लिखना अब जरूरी होगा. दरअसल, इससे अब लोगों को उनके मोबाइल पर मैसेज मिलेगा. यह नयी व्यवस्था शुरू हो गयी है. डाक अधिकारी के अनुसार स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री पर मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य कर दिया गया है. इस नयी व्यवस्था से लोगों को बुक होने व संबंधित को डाक मिलने की जानकारी हो जायेगी.