नगर निगम योजना की ऑडिट करने पहुंची टीम
भागलपुर : स्थानीय निधि अंकेक्षण निदेशालय पटना की ऑडिट टीम वार्षिक आॅडिट करने के लिए नगर निगम पहुंच गयी है. सभी विभागों की योजना की फाइल टीम देख रही है. किस योजना पर कितनी राशि खर्च हुई है और खर्च के बाद कितनी राशि बची है यह टीम द्वारा देखा जा रहा है. ऑडिट टीम […]
भागलपुर : स्थानीय निधि अंकेक्षण निदेशालय पटना की ऑडिट टीम वार्षिक आॅडिट करने के लिए नगर निगम पहुंच गयी है. सभी विभागों की योजना की फाइल टीम देख रही है. किस योजना पर कितनी राशि खर्च हुई है और खर्च के बाद कितनी राशि बची है यह टीम द्वारा देखा जा रहा है. ऑडिट टीम को निगम की एकांउट शाखा इस बारे में जानकारी उपलब्ध करा रही है.
वहीं दूसरी ओर नगर आयुक्त ने भी निगम के सभी शाखा प्रभारियों, सभी अभियंताओं को पत्र लिख कर कहा है कि ऑडिट टीम को संचिका, अभिलेख, कागजात ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. नगर आयुक्त के निर्देश पर टीम द्वारा जिस विभाग से जानकारी मांगी जा रही है, उसे उपलब्ध कराया जा रहा है.