जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, एक घायल
सबौर : लैलख दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद में जमकर मारपीट व गोलीबारी हुई. इस दौरान एक पक्ष के एक युवक को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक लैलख के गौकरन महलदार का पुत्र कृष्णा कुमार है. उसे गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया […]
सबौर : लैलख दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद में जमकर मारपीट व गोलीबारी हुई. इस दौरान एक पक्ष के एक युवक को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक लैलख के गौकरन महलदार का पुत्र कृष्णा कुमार है. उसे गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
घटना शुक्रवार की शाम गांव के ही भोली मंडल के पुत्र एवं गोकर्ण महलदार के बेटे के बीच खेत में पटवन को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट के बाद गोलीबारी शुरू हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार दोनों ओर छह राउंड फायरिंग हुई. दोनों ओर से हो रही गोलीबारी से आसपास भगदड़ मच गयी.
गोलीबारी की घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीण के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पहले से ही भूमि विवाद चल रहा है. ग्रामीणों के अनुसार गांव में पुलिस पिकेट रहते हुए भी पुलिस और पदाधिकारी घटना के घंटे बाद तक नहीं पहुंचे. मालूम हो कि लैलख गांव में गोलीबारी की घटना आम है. बीते साल में भी चल रहे यज्ञ के दौरान एक मासूम को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि दो पक्षों में विवाद हुआ है. गोली लगने से कृष्णा कुमार घायल हुआ है. उसका इलाज चल रहा है. दोनों पक्षों में से किसी की भी लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.