आज से होगा 35 हजार छात्रों का जुटान, ट्रैफिक होगी वन-वे
भागलपुर : इंटर की परीक्षा सोमवार से आरंभ हो रही है. आठ दिनों तक चलने वाली परीक्षा में संभावना है कि 35 हजार छात्र आने वाले हैं. छात्रों की संख्या बढ़ सकती है. शहर में जाम नहीं लगे इसके लिए यातायात पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. डीएसपी आरके झा ने बताया कि […]
भागलपुर : इंटर की परीक्षा सोमवार से आरंभ हो रही है. आठ दिनों तक चलने वाली परीक्षा में संभावना है कि 35 हजार छात्र आने वाले हैं. छात्रों की संख्या बढ़ सकती है. शहर में जाम नहीं लगे इसके लिए यातायात पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. डीएसपी आरके झा ने बताया कि शहर में जाम नहीं लगे इसके लिए अतिरिक्त बल मिल चुका है. सभी को कल से ड्यूटी पर लगाया जायेगा. वन वे ट्रैफिक व्यवस्था की गयी है. इसे नहीं मानने वाले चालकों का चालान काटा जायेगा.
नया बाजार से तिलकामांझी तक रहेगा वन वे : डीएसपी आरके झा ने बताया कि नया बाजार से तिलकामांझी तक वन वे यातायात व्यवस्था रहेगी. नया बाजार से ऑटो चालकों को सीधे जाना होगा. दीप प्रभा चौक के समीप सड़क आधा बन गयी है इसका प्रयोग ऑटो चालकों को करना होगा. तिलकामांझी से आने वाले ऑटो चालक राधारानी सिंह रोड होते हुए मशाकचक की ओर से निकलेंगे. घंटाघर से मशाकचक तक वन वे लागू होगा.
नियम पालन नहीं करने वाले चालकों पर लगेगा जुर्माना : वन वे नियम का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का चालान कटेगा. यातायात पुलिस हर चौक पर खड़ी रहेगी. यह सभी वाहनों पर नजर रखेगी. साथ ही इस दौरान ट्रैफिक नियमों को लेकर भी सख्ती बरती जायेगी.