”कार्मेल मीम्स” नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बना स्कूल की छवि बिगाड़ने का आरोप

कार्मेल स्कूल की प्राचार्या ने थाना को दिया आवेदन, इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद करवा उसे बनाने वाले को ढूंढने की मांग की भागलपुर : बरारी रोड स्थित कार्मेल स्कूल की प्राचार्या सिस्टर प्रतिभा एसी ने बरारी मामला दर्ज करवाया है. जिसमें उन्होंने एक इंस्टाग्राम नामक सोशल मीडिया एप पर उनके स्कूल के बारे में अभद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2020 3:01 AM

कार्मेल स्कूल की प्राचार्या ने थाना को दिया आवेदन, इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद करवा उसे बनाने वाले को ढूंढने की मांग की

भागलपुर : बरारी रोड स्थित कार्मेल स्कूल की प्राचार्या सिस्टर प्रतिभा एसी ने बरारी मामला दर्ज करवाया है. जिसमें उन्होंने एक इंस्टाग्राम नामक सोशल मीडिया एप पर उनके स्कूल के बारे में अभद्र और बेबुनियादी पोस्ट कर स्कूल की छवि को बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. बरारी थानाध्यक्ष को दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. भागलपुर के साइबर सेल को उक्त वेबसाइट का आइडी भेज पुलिस ने उक्त सोशल मीडिया अकाउंट की विवरणी निकालने में जुट गयी है.

इधर, थानाध्यक्ष एसआइ नवनीश कुमार ने बताया कि स्कूल प्राचार्या के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साइबर सेल की मदद से अकाउंट का डिटेल निकाला जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया कंपनी से भी उक्त अकाउंट को ऑपरेट करने वाले व्यक्ति की जानकारी की मांग की गयी है.

क्या अपलोड किया गया है सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम एकाउंट) में : कार्मेल स्कूल की प्राचार्या सिस्टर प्रतिभा ए.सी द्वारा थानाध्यक्ष को भेजे गये आवेदन के साथ कई पन्नों में उक्त सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किये गये फोटो और कैप्शन की स्क्रीन शॉट भी संलग्न की गयी है. जिसमें स्कूल के कुछ शिक्षकों की तस्वीरों के साथ उनके छवि को धूमिल करने वाले शब्द को पोस्ट किया गया है. इसके अलावा स्कूल में होने वाली गतिविधि के बारे में लिखे गये पोस्ट को भी बेबुनियादी बताया है.

Next Article

Exit mobile version