11 मार्च से फिर तीन दिनों तक बैंककर्मियों की हड़ताल

भागलपुर : अपनी मांगों के समर्थन में गुरुवार को बैंक कर्मियों ने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले राधा रानी सिन्हा रोड स्थित इलाहबाद व बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया. इसमें युवा बैंक कर्मियों ने इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) व केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 2:23 AM

भागलपुर : अपनी मांगों के समर्थन में गुरुवार को बैंक कर्मियों ने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले राधा रानी सिन्हा रोड स्थित इलाहबाद व बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया. इसमें युवा बैंक कर्मियों ने इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) व केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया.

साथ ही 11 मार्च से तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. आईबॉक के जिला सचिव प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि सभी बैंकों के सदस्य यह सुनिश्चित करें कि प्रस्तावित तीन दिनों हड़ताल के दौरान बैंकिंग सेवाएं ठप रहे.
उन्होंने पांच दिवसीय बैंकिंग सेवा, नयी पेंशन व्यवस्था खत्म करने, पेंशन में सुधार, पारिवारिक पेंशन में सुधार, बैंक अधिकारियों के लिए कार्य अवधि स्पष्ट रूप से तय करने, निविदा पर रखे गये कर्मचारी के लिए समान काम समान वेतन आदि की मांग दोहरायी और कहा कि यूनियन वर्षों से मांग कर रही है. पिछले दिनों दो दिवसीय हड़ताल के बाद भी मांग को अनसुना कर रहा है. यह मनमानी नहीं चलने देगी.
उन्होंने कहा कि बैंक के उच्चतम प्रबंधन और सरकार को यह एहसास कराना आवश्यक है कि बैंक में अधिकारी और कर्मचारी कितने दबाव में कार्य कर रहे हैं. बैंक में अधिकारियों और कर्मचारियों की कितनी कमी है. इलाहाबाद बैंक के अधिकारी संघ के राज्य सचिव संजय लाठ ने कहा कि 11 मार्च से तीन दिनों का हड़ताल है. बावजूद, इसके मांग पूरी नहीं की गयी, तो एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे.
सम्मानजनक वेतन समझौता बैंककर्मियों की सबसे महत्वपूर्ण मांग है और सरकार पिछले लगभग तीन वर्षों से वेतन समझौते को लटकाकर रखे हैं. प्रदर्शन में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक अरविंद रामा, अरुण सिंह, मुकेश भगत, बैंक आफ इंडिया के गोपेश कुमार समेत बड़ी संख्या में बैंक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version