भागलपुर : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक सुनीत शर्मा ने कहा कि भागलपुर के रास्ते नयी दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस जरूर चलेगी. पूर्व रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. मार्ग का अध्ययन किया जा रहा है. फिजिबिलिटी देखी जा रही है. उम्मीद करिए इस साल ही राजधानी एक्सप्रेस दौड़ने लगेगी. महाप्रबंधक वार्षिक निरीक्षण के लिए गुरुवार को भागलपुर स्टेशन पहुंचे थे.
Advertisement
इसी वर्ष चलेगी भागलपुर-नयी दिल्ली राजधानी
भागलपुर : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक सुनीत शर्मा ने कहा कि भागलपुर के रास्ते नयी दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस जरूर चलेगी. पूर्व रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. मार्ग का अध्ययन किया जा रहा है. फिजिबिलिटी देखी जा रही है. उम्मीद करिए इस साल ही राजधानी एक्सप्रेस दौड़ने लगेगी. महाप्रबंधक वार्षिक निरीक्षण के […]
राजस्व देने में आगे, तो विकास के मामले में भी रहेगा आगे : उन्होंने बताया कि भागलपुर स्टेशन अगर राजस्व देने में आगे है तो विकास के मामले में भी आगे रहेगा. यात्रियों की भीड़ ज्यादा रहती है, इसलिए ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी. नयी दिल्ली के लिए जनसाधारण एक्सप्रेस भी चलेगी.
पूर्वोत्तर भारत का लेटेस्ट एलचबी यार्ड का निर्माण कार्य प्रगति पर है. पीट लाइन की समस्या खत्म हो जायेगी. दूसरे शहरों के लिए चार नयी ट्रेनें भी चलेगी. उन्होंने बताया कि भागलपुर जंक्शन पर विशेष नजर है. यात्रियों की सुविधा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है. रेलवे अर्निंग से ज्यादा यात्रियों को सुविधा व्यवस्था को बढ़ावा दे रहा है. इस वजह से स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का काम तेजी से कराया जा रहा है.
निरीक्षण के दौरान जीएम के साथ डीआरएम यतेंद्र कुमार समेत पूर्व रेलवे व मालदा डिवीजन के अधिकारी एवं भागलपुर रेलवे से स्टेशन अधीक्षक समर कुमार सिंह, मुख्य यार्ड प्रबंधक प्रमोद कुमार, सीनियर डीएमओ डा सत्येंद्र कुमार, स्टेशन मास्टर विक्रम सिंह, चीफ टीएनसी विनय कुमार महाराज, राजीव रंजन, पीडब्ल्यूआइ आरएन सिंह, सीआइटी आरएन पासवान व अन्य थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement