बाइपास कैंप कार्यालय की जमीन पर बनेगा शहर का नया बस स्टैंड
एक अप्रैल से इसी जगह से खुलेगी बसप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]
एक अप्रैल से इसी जगह से खुलेगी बस
जिला प्रशासन ने लिया बस स्टैंड निर्माण का फैसला, डेडलाइन तय
भागलपुर : भागलपुर शहर का नया बस स्टैंड बाइपास के किनारे होगा. इसका निर्माण बाइपास की निर्माण एजेंसी के कैंप कार्यालय परिसर (बाइपास बनने के बाद बंद) में किया जायेगा. जगदीशपुर अंचल में पड़नेवाली यह जमीन एक एकड़ 75 डिसमिल है. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यह भी फैसला लिया है कि इसी वर्ष एक अप्रैल से नये बस स्टैंड का संचालन मूलभूत सुविधाओं के साथ शुरू कर दिया जायेगा.
जाम बढ़ा रहा है डिक्शन मोड़ बस स्टैंड, इसलिए लिया फैसला
वर्तमान में भागलपुर निगम क्षेत्र अंतर्गत डिक्शन मोड़ के पास बस स्टैंड संचालित है. लेकिन रेलवे स्टेशन व घनी आबादी वाले क्षेत्र में बस स्टैंड होने के कारण आसपास के क्षेत्रों में यातायात की गंभीर समस्या हो रही है. इस कारण डिक्शन मोड़ बस स्टैंड को अन्यत्र शहरी क्षेत्र की सीमा के निकट स्थानांतरित करने की आवश्यकता पर बैठक में चर्चा हुई.
एसडीओ व कार्यपालक अभियंता ने सौंपी रिपोर्ट : इस संबंध में सदर एसडीओ व एनएच-80 के कार्यपालक अभियंता ने रिपोर्ट भी सौंपी है कि बाइपास निर्माण के दौरान कैंप कार्यालय के लिए जमीन अधिग्रहित की गयी थी. यह जमीन वर्तमान में किसी उपयोग में नहीं है. निकट भविष्य में उक्त भूमि पर अतिक्रमण होने की प्रबल संभावना है. वर्तमान में शहरी क्षेत्र में लगने वाले जाम को देखते हुए उक्त भूमि को बस स्टैंड के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है.