अंधेरे को कोसने से बेहतर है, एक दीप जलायें…
भागलपुर : प्रभात खबर, भागलपुर की नौवीं वर्षगांठ सोमवार को उत्साहपूर्वक मनायी गयी. अपने शहर के लिए चिंतन-मंथन और प्रतिभाशाली बेटियों को सम्मान के साथ संगोष्ठी का आगाज हुआ. संगोष्ठी में ‘हर कोई है पर्यावरण का प्रहरी’ का संदेश देते हुए तमाम अतिथियों को पौधे भेंट कर उनका स्वागत किया गया. वक्ताओं ने शहरी इलाके […]
भागलपुर : प्रभात खबर, भागलपुर की नौवीं वर्षगांठ सोमवार को उत्साहपूर्वक मनायी गयी. अपने शहर के लिए चिंतन-मंथन और प्रतिभाशाली बेटियों को सम्मान के साथ संगोष्ठी का आगाज हुआ. संगोष्ठी में ‘हर कोई है पर्यावरण का प्रहरी’ का संदेश देते हुए तमाम अतिथियों को पौधे भेंट कर उनका स्वागत किया गया.
वक्ताओं ने शहरी इलाके में बढ़ती आबादी और जरूरत के हिसाब से बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध न करा पाने के लिए प्रशासन को कोसा, तो हर किसी को खुद की जिम्मेदारियों से पीछे न हटने की ताकीद भी की. फिर यह भी कहा कि अंधेरे को कोसने से बेहतर है एक दीप जलायें. टीएमबीयू में बीते दिनों आयोजित एकलव्य प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतनेवाली भारती, छोटी व सपना और उनके कोच जितेंद्र मणि राकेश को सम्मानित किया गया.
मंजूषा कलाकृति से प्रभात खबर अखबार का मास्ट हेड (सोमवार का अंक) सजानेवाले मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित को भी सम्मानित किया गया. संगोष्ठी का उद्घाटन नाथनगर विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, जिलाधिकारी प्रणव कुमार, एसएसपी आशीष भारती समेत शहर के कई गणमान्य लोगों ने केक काट कर किया. प्रभात खबर के बिहार बिजनेस हेड श्याम बथवाल व भागलपुर के यूनिट हेड बादल गोराईं ने अतिथियों का स्वागत किया. संपादक जीवेश रंजन सिंह ने संगोष्ठी का विषय प्रवेश किया.