कटाव पीड़ितों को बियाडा की जमीन पर बसाने के लिए सरकार के पास भेजा जायेगा प्रस्ताव
भागलपुर : कटाव पीड़ितों को बियाडा की जमीन पर बसाया जायेगा. इसका प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा जायेगा. यह निर्णय शनिवार को समीक्षा सभाकक्ष में आयोजित जिलास्तरीय समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता सांसद अजय कुमार मंडल ने की. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत नाथनगर प्रखंड के […]
भागलपुर : कटाव पीड़ितों को बियाडा की जमीन पर बसाया जायेगा. इसका प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा जायेगा. यह निर्णय शनिवार को समीक्षा सभाकक्ष में आयोजित जिलास्तरीय समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता सांसद अजय कुमार मंडल ने की.
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत नाथनगर प्रखंड के रत्तीपुर बैरिया में पुल के पहुंच पथ के संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पहुंच पथ के लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं हो पाया है. उन्हें सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण करने के लिए विभाग से अनुमति मांगने का निर्देश दिया गया.
बटेश्वर पंप नहर से किसानों को नहीं मिल रहा पानी, निदान करेंगे डीडीसी : बटेश्वर गंगा पंप नहर योजना के तहत उद्घाटन के बाद पानी किसानों को मुहैया नहीं होने की शिकायत के संबंध में उप विकास आयुक्त को कार्यपालक अभियंता, गंगा पंप नहर योजना, शिवनारायणपुर के साथ समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत नाथनगर प्रखंड के भतोड़िया पंचायत में इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने की शिकायत को लेकर उक्त पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन कर इसका समाधान कराने का निर्देश दिया गया.