सांसद का अभिनदंन समारोह

सन्हौला : भागलपुर के सांसद अजय मंडल के सन्हौला आगमन पर जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रताप पुल के पास संजय मंडल के दरवाजे पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. पूर्व जिला पार्षद विकास मंडल व पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनायी. सड़क हादसे में घायल जदयू कार्यकर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2020 9:03 AM

सन्हौला : भागलपुर के सांसद अजय मंडल के सन्हौला आगमन पर जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रताप पुल के पास संजय मंडल के दरवाजे पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. पूर्व जिला पार्षद विकास मंडल व पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनायी.

सड़क हादसे में घायल जदयू कार्यकर्ता टनकमास गांव निवासी मो जैनुल का हालचाल लेने सांसद उनके आवास पर गये. इस दौरान क्षेत्र की समस्याओं के बारे में उन्होंने जानकारी ली. भुड़िया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार मंडल के आवास पर जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और निदान काे लेकर संबंधित पदाधिकारियों से फोन पर बात की. इसके बाद वह बाबा धनकुंड नाथ की पूजा करने गये.
इस दौरान फाजिलपुर सकरामा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनुज झा, राजकुमार मंडल, प्रमोद मंडल, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध पासवान, सन्हौला मंडल भाजपा अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कुलदीप मंडल, नवीन पासवान, मनोज साह, बॉबी घोष, बाबूलाल पंडित, सिकंदर मंडल, पवन कुमार, मो यूनुस मंसूरी, इंदल साह आदि मौजूद थे.
किड्स प्ले स्कूल का उद्घाटन
जगदीशपुर. सांसद अजय मंडल व नाथनगर के विधायक लक्ष्मीकांत मंडल ने रविवार को जगदीशपुर में नूतन किड्स गार्डन प्ले स्कूल का उद्घाटन किया. उद्घाटन के पश्चात सांसद व विधायक ने कहा कि इलाके में किड्स प्ले स्कूल खुलने से स्थानीय बच्चों कोलाभ मिलेगा.
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह व मेयर सीमा साह साह, स्कूल के निदेशक सह पूर्व मुखिया राजीव कुमार साह, जदयू नेता अर्जुन साह, मंतोष कापरी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष इबरार आलम, अनारसी तांती, ब्रजकिशोर सिंह, सखीचंद विश्वास, आनंदी सिंह के अलावा कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
अग्निपीड़ितों को विधायक ने दिया मदद का भरोसा
सुलतानगंज. नगर परिषद के वार्ड संख्या पांच के जयनगर में विगत दिनों भोला मंडल एवं मनोज मंडल के घर में आग लग जाने के कारण पूर्णरूपेण क्षतिग्रस्त हो गया था.
पीडित परिवार से मिलने के लिए विधायक सुबोध राय पहुंचे.पीड़ित परिवारों से मिलकर संत्वना दी और हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर जदयू नगर अध्यक्ष प्रो संजय कुमार मंडल,विकास कुमार कुशवाहा,राहुल कुमार,मो नाहिद, विनोद कुमार मंडल, महेश कुमार मंडल आदि कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version