एनवी राजू के कम्पलेक्स का गोदाम खरीदने आया एक और व्यापारी, बिड राशि की जमा

भागलपुर : कलिंगा सेल्स के मालिक एनवी राजू की जब्त संपत्तियों में कोतवाली चौक स्थित इश्वरी कांप्लेक्स के गोदाम को खरीदने के लिए एक और व्यापारी सामने आया है. मंगलवार को गोशाला रोड के एक व्यापारी ने संपत्ति के वेल्यू का आठ फीसदी बिड राशि बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा किया है. इससे पहले भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2020 2:55 AM

भागलपुर : कलिंगा सेल्स के मालिक एनवी राजू की जब्त संपत्तियों में कोतवाली चौक स्थित इश्वरी कांप्लेक्स के गोदाम को खरीदने के लिए एक और व्यापारी सामने आया है. मंगलवार को गोशाला रोड के एक व्यापारी ने संपत्ति के वेल्यू का आठ फीसदी बिड राशि बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा किया है. इससे पहले भी ड्राइ फूड विक्रेता समेत दो व्यापारी आगे बढ़ कर बिड रकम जमा किया है. एनवी राजू की इस संपत्ति के खरीदार तीन व्यापारी हो गये हैं.

15 दिन बाद खुलेगा बिड, ऊंची बोली लगाने वाले के नाम होगा गोदाम: एनवी राजू की जब्त संपत्ति की बिक्री के लिए नीलामी प्रक्रिया अपनायी जा रही है. 15 दिन बाद बिड खुलेगा. इसमें सबसे ऊंची बोली लगाने वाले के नाम संपत्ति होगी. मगर, इसके लिए उन्हें सफल बिड के 24 घंटे के अंदर संपत्ति की रकम का 15 फीसदी रकम जमा करना होगा. इसके बाद पूरी रकम चुकाने के बाद गोदाम हस्तांतरित होगा.

Next Article

Exit mobile version