जाम में फंसे वाहनों से उतर कर सेंटर की तरफ भागे

विक्रमशिला सेतु व शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक जाम से परीक्षार्थियों को खूब परेशानी हुई. सुबह सात बजे अपने घरों से अभिभावकों के साथ निकले मैट्रिक परीक्षार्थी काफी मुश्किल से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे. विक्रमशिला सेतु पर सुबह जाम में फंसे वाहनों से उतरकर छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक जीरोमाइल चौक तक भागते दिखे. बिहपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2020 8:15 AM

विक्रमशिला सेतु व शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक जाम से परीक्षार्थियों को खूब परेशानी हुई. सुबह सात बजे अपने घरों से अभिभावकों के साथ निकले मैट्रिक परीक्षार्थी काफी मुश्किल से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे. विक्रमशिला सेतु पर सुबह जाम में फंसे वाहनों से उतरकर छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक जीरोमाइल चौक तक भागते दिखे. बिहपुर के पूर्व विधायक ईं शैलेंद्र ने अपने फेसबुक पर भी जाम में फंसे रहने की जानकारी दी.

भागलपुर : कॉलेजों व पीजी विभागों में संचालित व्यावसायिक कोर्स की 40 फीसदी राशि का हिसाब नहीं मिल रहा है. बुधवार को विवि में हुई सीनेट बैठक में सदस्य ने व्यावसायिक कोर्स की मद की 40 फीसदी राशि का हिसाब नहीं मिलने का सवाल उठाया था. सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने सदन में सवाल उठाया था कि इस मद की राशि कहां है. कितनी राशि है.
स्पष्ट जबाव दे. सदस्य ने कहा कि प्राप्त राशि को नैक मूल्यांकन नाम पर विवि ने खर्च किया. इसकी जांच करायी जाये. उन्होंने वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया. हालांकि विवि के एक पदाधिकारी ने कहा कि उस फंड की राशि दूसरे मद में खर्च कर दी गयी है. वित्तीय अनियमितता के आरोप से इंकार किया है.
इस कोर्स की है पढ़ाई
कॉलेज व पीजी स्तर पर बीसीए, बीबीए, एमबीए, ओएमएसपी, फिश एंड फिशरीज, बायोटेक्नोलॉजी, पीजी डीसीए आदि कोर्स की पढ़ाई होती है.
राशि कहां गयी, जांच करायी जायेगी – रजिस्ट्रार : विवि रजिस्ट्रार अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. इसे लेकर वित्तीय पदाधिकारी से बात करेंगे. इस मद की राशि की विस्तृत रिपोर्ट मांगी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version