भागलपुर : सदर अस्पताल में आनेवाले मरीजों को आने वाले समय में एक ही भवन के अंदर चिकित्सा की लगभग सभी सुविधा मिलेगी. इसके लिए जमीनी स्तर पर कार्य आरंभ कर दिया गया है. यह भवन पूरी तरह से आधुनिक होगा. इसमें मरीजों की सुविधा का हर संभव ख्याल रखा जायेगा.
बीएमएससीआइएल की टीम कर रही है सर्वे: पटना से बीएमएससीआइएल की टीम पिछले चार दिनों से भवन निर्माण पूर्व जमीन का सर्वे कार्य कर रही है. चहारदीवारी का सर्वे कार्य समाप्त हो गया है. अब भवन के लिए जमीन का सर्वे किया जा रहा है. सीएस कार्यालय के बगल की पुरानी इमारत का सर्वे कार्य किया जा रहा है. इसे तोड़ कर नये भवन का निर्माण कार्य किया जायेगा.
क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी: मरीजों के लिए आधुनिक भवन में ओपीडी, रेडियाेलॉजी विभाग, सभी रोग का अलग वार्ड, टीकाकरण केंद्र समेत सभी सुविधा स्मार्ट तरीके से प्रदान की जायेगी. वहीं मरीज को दो मंजिल पर लाने के लिए सीढ़ी के साथ साथ रैंप की भी सुविधा होगी. हालांकि सभी कार्य पूरा होने व इस सुविधा को बहाल करने में कम से कम पांच साल का समय लग सकता है.
सर्वे के बाद तैयार होगा डीपीआर, फिर टेंडर : सर्वे कार्य के बाद टीम अपनी रिपोर्ट एजेंसी को देगी. फिर यह कार्य टेंडर प्रोसेस में चला जायेगा. संभावना है सारी प्रक्रिया को एक साल के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. वहीं बताया जा रहा है कि स्मार्ट सदर अस्पताल के लिए तेजी से कार्य हो रहा है.
पटना से आयी टीम कर रही है जमीन का सर्वे
कार्य पूरा होने के बाद बनेगा डीपीआर, होगा टेंडर
पांच साल के अंदर मिलने लगेगी सुविधा
ड्यूटी छोड़ निकल गयी काउंसलर, मरीज परेशान
भागलपुर. मायागंज अस्पताल में शनिवार को एचआइवी जांच सेवा प्रभावित हो गयी. जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन ने एक काउंसलर को जिम्मेदारी दी थी. वह दोपहर 12 बजे ही ड्यूटी से गायब हो गयी. मरीज को परेशानी से बचाने के लिए अस्पताल में कार्यरत अल्ट्रा माडर्न डायग्नोस्टिक सेंटर से जांच करानी पड़ी.
मरीज सीधे अधीक्षक के पास शिकायत करने चले गये. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि उन्होंने एचआइवी जांच सेंटर को शाम चार बजे तक खोलने का पत्र है. सोमवार को काउंसिलर से शो-कॉज किया जायेगा.