चोरी के आरोपी दो युवक की पिटाई

भागलपुर: नाथनगर थाना क्षेत्र के महादलित टोला में पैसा चोरी के आरोप में लोगों ने दो युवक को पकड़ कर उसकी जम कर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी और उसका दोस्त गढ़कछारी का रहनेवाला है. दोनों को लोगों ने पीट कर पुलिस के हवाले कर दिया. एक आरोपी की मौसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 7:15 AM

भागलपुर: नाथनगर थाना क्षेत्र के महादलित टोला में पैसा चोरी के आरोप में लोगों ने दो युवक को पकड़ कर उसकी जम कर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी और उसका दोस्त गढ़कछारी का रहनेवाला है. दोनों को लोगों ने पीट कर पुलिस के हवाले कर दिया. एक आरोपी की मौसी ने बताया कि शनिवार की रात दोनों ने उसके घर से 16 हजार रुपये चुरा लिया था. चुराये पैसे में बंटवारे को लेकर आरोपी और उसके दोस्त के बीच विवाद हो गया और चोरी का भेद खुल गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सीटीएस में भी कर चुका है चोरी. मोहल्लेवासियों ने बताया कि कुछ साल पूर्व दोनों ने मिल कर सीटीएस में भी चोरी कर ली थी. वहां रखे गोल्ड मेडल और नल आदि की चोरी के आरोप में दोनों को पुलिस ने पकड़ा था और रिमांड होम भेज दिया था. लेकिन रिमांड होम से निकलने के बाद भी दोनों नहीं सुधरे और अपनी मौसी के घर ही हाथ साफ कर लिया.

भीखनपुर में भी हुई पिटाई. उधर, भीखनपुर चौक के पास एक दवा दुकान से 100 रुपये चोरी के आरोप में लोगों ने एक युवक की जम कर धुनाई कर दी. बाद में युवक ने गलती मानी और चुराये 100 रुपये दे दिया. इसके बाद लोगों ने उसे छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version