Bhagalpur_News इंजीनियरिंग कॉलेज के 14 छात्रों को टीसीएस में मिली नौकरी

इंजीनियरिंग कॉलेज के 14 स्टूडेंट को टीसीएस कंपनी में मिली नौकरी

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 10:30 PM

भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के 14 स्टूडेंट्स को बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में नौकरी मिली है. छात्रों को 3.36 लाख से नौ लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज मिला है. छात्र अंकित को नौ लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिला है. श्रेया कुमारी, मो साजिद, सौरभ कुमार, अंश रौशन को सात लाख रुपये का वार्षिक पैकेज दिया गया है. जबकि आकांक्षा कुमारी सिन्हा, कुमार आदर्श, रौनक वर्मा, अभिजीत कुमार, सपना कुमारी, उदित्य कुमार, हर्ष कुमार, मिथिलेश कुमार और हिमांशु कुमार को 3.36 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला है. संस्थान के छात्रों को अच्छी नौकरी मिलने पर भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य ओमप्रकाश राय ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

प्रावि माणिकपुर में दो दिन बाद पहुंची शिक्षिका

प्रावि माणिकपुर मिरजान हाट में दो दिनों बाद शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रतिनियुक्त शिक्षिका विद्यालय पहुंची. बुधवार को सूचारू तरीके से विद्यालय का संचालन किया गया. मालूम हो कि बिना कारण बताये दो दिनों तक नहीं आने वाली शिक्षका से विभागीय स्तर से शो कॉज पूछा गया है.

स्कूलों में 31 जुलाई तक चलाया जायेगा डायरिया रोका अभियान

जिले के स्कूलों में डायरिया की रोकथाम के लिए 31 अगस्त तक डायरिया रोको अभियान चलाया जायेगा. इस बाबत मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने सभी डीइओ और मध्याह्न भोजन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को इस संदर्भ में विस्तृत आदेश जारी किया है. इस अभियान के क्रम में क्रियाशील जल भंडारण टैंकों की उपलब्धता का आकलन और उसकी सफाई सुनिश्चित करने, स्कूलों में स्वच्छ व क्रियाशील शौचालयों की उपलब्धता का आकलन कराने, उचित हाथ धोने की तकनीक का प्रदर्शन करने और स्कूली बच्चों को स्वच्छ प्रक्रियाओं को अपनाने के लिए जागरूक करने, प्रोत्साहित करने के लिए गतिविधियों और नाटकों का आयोजन करने, विद्यालयों के गलियारों में हाथ धोने और स्वच्छता पर प्रकाश डालने वाले पोस्टर का प्रदर्शन कराने, विद्यालय स्तर पर पौधरोपण अभियान (हरित पृथ्वी-स्वस्थ जीवन) का आयोजन कराने, डायरिया रोको अभियान से संबंधित की जाने वाली गतिविधियों (क्विज/ड्राईंग प्रतियोगिता) और स्वास्थ्य शिक्षा सत्रों का आयोजन करने, मासिक अभिभावक, शिक्षक गोष्ठी के दौरान “बाल स्वास्थ्य संवाद ” का आयोजन कराया जाय साथ ही स्वस्थ आहार और स्वच्छ पेयजल, शौचालयों का उपयोग, हाथ धोने आदि पर चर्चा कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version