24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएनबी काॅलेज के 14 कर्मचारियों को नहीं हुआ पूरा भुगतान

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी टीएनबी काॅलेज के 14 कर्मचारियों काे दाे साल बाद भी बकाया राशि का पूरा भुगतान नहीं हो सका है.

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी टीएनबी काॅलेज के 14 कर्मचारियों काे दाे साल बाद भी बकाया राशि का पूरा भुगतान नहीं हो सका है. कॉलेज के पूर्व एसओ अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि काेर्ट ने भुगतान का आदेश 25 अगस्त 2022 काे दिया था. इसमें काेर्ट ने कहा था कि आदेश जारी हाेने के चार सप्ताह के अंदर संबंधित कर्मचारियों को पूर्ण भुगतान किया जाये. काेर्ट ने कहा था कि ऐसा नहीं करने पर टीएमबीयू के कुलपति व शिक्षा विभाग के सचिव भी वेतन नहीं लेंगे, लेकिन दाेनाें वरीय अधिकारी वेतन ले रहे हैं. जबकि कर्मचारियों काे बकाया भुगतान के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. ——————————— विवि के प्रोफेसर कॉलोनी में जलस्तर स्थिर, पर समस्या बरकरार टीएमबीयू कैंपस के पीछे व लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी में जलस्तर स्थिर है, लेकिन समस्या बरकरार है. सोमवार को प्राेफेसर कॉलोनी स्थित आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों के सरकारी क्वार्टर में पानी स्थिर रहा, लेकिन घरों के कैंपस में घुटनेभर से ज्यादा पानी जमा रहा. ऐसे में क्वार्टर में रहने वाले शिक्षकों को बाहर आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. शिक्षकों को पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा था. बोरिंग से गंदा पानी आने पर बाहर से ही पानी खरीद कर पीना पड़ रहा था. दूसरी तरफ पीजी गर्ल्स हॉस्टल कैंपस में भी पानी निचले स्थान पर भरा था. हालांकि हॉस्टल को पूर्व में ही बंद कर दिया गया है. प्रोफेसर कॉलोनी के शिक्षकों ने कहा कि बाढ़ का पानी स्थिर है. क्वार्टर के कैंपस में पानी जमा रहने से परेशानी से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जलस्तर फिर से बढ़ता है, तो और परेशानी बढ़ सकती है. ———————————- कर्मचारियाें की बकाया प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग कॉलेज व विवि के तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियाें की बकाया प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू नहीं किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने दिया है. महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील मंडल ने बताया कि मांगाें पर विचार करने के लिए टीएमबीयू प्रशासन के पास दाे दिन का समय बचा है. विवि मांगों पर विचार नहीं करता है, ऐसे में कर्मचारी 30 अगस्त से चार सितंबर तक विवि में तालाबंदी कार्यक्रम करेंगे. साथ ही पीजी विभागाें, संबद्ध इकाइयाें व काॅलेजाें काे भी बंद कराया जायेगा. उन्हाेंने बताया कि पूर्व में ही आवेदन दिया गया कि तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियाें की बकाया प्रमोशन की प्रक्रिया अविलंब शुरू किया जाये. सातवें वेतनमान के एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2019 तक के बकाया वेतनांतर का भुगतान करने की मांग गयी है. साथ ही कर्मचारियों काे एसीपी, एमएसीपी का बकाया देने की भी मांग की गयी है. मांगाें काे लेकर 19 जुलाई काे भी आवेदन दिया गया था. लेकिन विवि प्रशासन की तरफ से ठोस पहल नहीं की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें