बैंक से शिक्षिका के पचास हजार उड़ाये

भागलपुर: खलीफाबाग एसबीआइ से सोमवार को खंजरपुर उर्दू मध्य विद्यालय की शिक्षिका अंजली घोष का 50 हजार रुपये चोरी हो गया. चोरों ने उनके थैले से सारे पैसे पलक झपकते ही चुरा लिये. घटना को लेकर शिक्षिका ने कोतवाली थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि थैला में पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2014 8:24 AM

भागलपुर: खलीफाबाग एसबीआइ से सोमवार को खंजरपुर उर्दू मध्य विद्यालय की शिक्षिका अंजली घोष का 50 हजार रुपये चोरी हो गया. चोरों ने उनके थैले से सारे पैसे पलक झपकते ही चुरा लिये.

घटना को लेकर शिक्षिका ने कोतवाली थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि थैला में पहले से 9600 रुपये थे और बैंक से 40 हजार रुपये की निकासी की.

सभी रुपये को थैला में पॉलीथिन में डाल कर रखा था. उसमें मोबाइल, डायरी और पासबुक भी था. जब शिक्षिका पैसे निकाल कर बैंक से निकल रही थी, तभी चोरों ने उनके सारे रुपये चुरा लिये. कुछ देर बाद शिक्षिका को आभास हुआ कि उनका पैसा चोरी हो गया है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.

Next Article

Exit mobile version