20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा विभाग के गेट पर धक्का मुक्की

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित रिजल्ट की गड़बड़ी में अपेक्षा के अनुरूप सुधार नहीं हो रहा है. इससे छात्र-छात्रओं को गुस्सा फूट रहा है. गड़बड़ी में सुधरवाने के लिए छात्र -छात्रएं दो-दो महीने से परीक्षा विभाग का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन उनकी समस्या का निदान नहीं हो रहा है. मंगलवार को […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित रिजल्ट की गड़बड़ी में अपेक्षा के अनुरूप सुधार नहीं हो रहा है. इससे छात्र-छात्रओं को गुस्सा फूट रहा है. गड़बड़ी में सुधरवाने के लिए छात्र -छात्रएं दो-दो महीने से परीक्षा विभाग का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन उनकी समस्या का निदान नहीं हो रहा है. मंगलवार को बड़ी संख्या में विभिन्न कॉलेजों के छात्र पेंडिंग रिजल्ट में सुधार के लिए पहुंचे थे.

परीक्षा विभाग के अधिकारी से मिलने को लेकर दरबान व छात्रों के बीच जम कर विवाद हुआ. अधिकारी से मिलने के बात को लेकर परीक्षा विभाग के गेट पर धक्का -मुक्की तक हो गयी. सूचना मिलने पर परीक्षा विभाग से प्रतिकुलपति प्रो एके राय गेट पर पहुंचे. आक्रोशित छात्र -छात्राओं को उन्होंने शांत कराया.

छात्रों ने कहा कि पिछले दो माह से पेंडिंग रिजल्ट को लेकर परीक्षा विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. दर्जनों आवेदन परीक्षा विभाग में दे चुके हैं. हर बार भरोसा दिलाया जाता है कि सात दिनों के अंदर रिजल्ट में सुधार कर दे दिया जायेगा. लेकिन सप्ताह भर बाद आते हैं, तो फिर से छात्रों से इसी काम के लिए परीक्षा विभाग दोबारा आवेदन मांगता है. प्रतिकुलपति ने छात्रों को भरोसा दिलाया रिजल्ट गड़बड़ी में सुधार का काम चल रहा है. जल्द ही सुधार लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें