काम नहीं किया तो हटेंगे पीएचसी प्रभारी
भागलपुर: डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सिविल सजर्न को काम नहीं करने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के प्रभारी पदाधिकारी को हटाने का निर्देश दिया है. उन्होंने ऐसे प्रभारी पदाधिकारी के स्थान पर तत्काल दूसरे को प्रभारी बनाने को कहा है. बुधवार को स्वास्थ्य समिति की बैठक में मासिक प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा करते […]
भागलपुर: डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सिविल सजर्न को काम नहीं करने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के प्रभारी पदाधिकारी को हटाने का निर्देश दिया है. उन्होंने ऐसे प्रभारी पदाधिकारी के स्थान पर तत्काल दूसरे को प्रभारी बनाने को कहा है. बुधवार को स्वास्थ्य समिति की बैठक में मासिक प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र व अस्पताल में समय पर नहीं आने वाले चिकित्सकों की रिपोर्ट करने का निर्देश भी सिविल सजर्न को दिया है.
बैठक में नाथनगर पीएचसी के प्रभारी पदाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण का कार्य आशा एवं आंगनबाड़ी वर्कर से करायी जाती है. उन्होंने इनके कार्य का निरीक्षण किसी अन्य पदाधिकारी से कराये जाने की आवश्यकता बतायी. उन्होंने कहा कि आशा व आंगनबाड़ी वर्कर यदि समय पर पंचायत के गांवों में जाये तो बच्चे अधिक से अधिक मिलेंगे और टीकाकरण पूर्ण हो पायेगा. टीकाकरण के लक्ष्य में सबसे कम उपलब्धि पर सबौर के प्रभारी को इसे बढ़ाने का निर्देश दिया.
डीएम डॉ यादव ने सिविल सजर्न को कहा कि यदि अकाउंट क्लर्क काम नहीं करते हैं, तो उन्हें कार्य से मुक्त कर दिया जाये. उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को आंगनबाड़ी सेविका के साथ विमर्श कर उन्हें शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सजर्न, सभी पीएचसी व एपीएचसी के प्रभारी, सीडीपीओ आदि उपस्थित थे.