भागलपुर: सबौर बालिका उच्च विद्यालय में ही प्लस टू की पढ़ाई करायी जायेगी. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने इसकी अनुमति दे दी है. यहां आइएससी व आर्टस की पढ़ायी करायी जायेगी. विद्यालय ने 18 से 31 अगस्त तक नामांकन लेने की जानकारी विद्यालय के सूचना पट्ट पर चिपका दिया है.
एक सितंबर से पांच कमरों में कक्षा शुरू होगी. इंटर की पढ़ाई को लेकर विद्यालय प्रशासन की ओर से 200 डेस्क-बेंच खरीदे जा रहे हैं. आइएससी व आर्टस में 60 -60 सीट रखे गये हैं. विषयवार शिक्षक की नियुक्ति कर ली गयी है.
साइंस छात्रओं के लिए अलग से प्रयोगशाला भी तैयार किया जा रहा है. पुस्तकालय के लिए साइंस व आर्टस की किताबें खरीदी जा रही है. विद्यालय के प्राचार्य निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि सबौर बालिका उच्च विद्यालय में पहले दसवीं तक की ही पढ़ाई करायी जाती थी, लेकिन छात्रओं के परेशानी को देखते हुए यहां इंटर की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया है. सबौर व दूर-दराज की छात्रओं को इसका लाभ मिलेगा. भविष्य में यहां और भी वोकेशनल पाठ्य क्रम शुरू करने पर विचार विमर्श किया जा रहा है.