भागलपुर : जिले में अंग क्षेत्र का लोक पर्व बिहुला-विषहरी पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी में है. मुख्य ऐतिहासिक स्थल चंपानगर स्थित मनसा मंदिर में भी तैयारी भी हो चुकी है. अंग क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थानों पर बिहुला-विषहरी के लोकगीत गूंज रहे हैं.
सभी पूजा स्थलों पर प्रतिमा निर्माण के कार्य से लेकर पंडाल सजावट का काम भी पूरा कर लिया गया है. माता विषहरी और सती बिहुला की प्रतिमा स्थापना के साथ ही पूजा-अर्चना शुरू हो जायेगी. प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी के बाद श्रद्धालु डाला (मंजूषा)चढ़ायेंगे.
लोककथा के अनुसार 17 अगस्त की रात में बाला लखेंद्र की बरात निकलेगी. रात में ही सती बिहुला और बाला लखेंद्र की शादी होगी. 18 अगस्त को भी श्रद्धालु डाला चढ़ायेंगे. शाम को महाआरती होगी. इस प्रकार दिन भर मेला का आयोजन होगा. 19 अगस्त को सुबह सभी पूजा स्थानों की प्रतिमा विसजर्न का विसजर्न होगा.
शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसमें भगत की टोली साथ-साथ चलेंगे. केंद्रीय पूजा समिति के उपाध्यक्ष श्यामल किशोर मिश्र ने बताया पूरे शहर के 70 पूजा स्थानों पर प्रतिमा स्थापित की जायेगी. पूरे शहर में आयोजन को सफल बनाने के लिए केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष भोला मंडल, महामंत्री शशि शंकर राय, कोषाध्यक्ष बबलू भगत, कैलाश यादव, मंत्री दिनेश मंडल, अजय कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार आदि लगे हुए हैं. पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.