पीरपैंती: पीरपैंती अंचलाधिकारी मनोज झा की सरकारी गाड़ी का निजी चालक सुंदरपुर निवासी मो शमशाद (25) का क्षत-विक्षत शव रविवार की सुबह शिवनारायणपुर व लक्ष्मीपुर हाल्ट के बीच रेल पटरी पर पड़ा मिला.
सुबह शौच को निकले कुछ लोगों ने शव को देखा. इसकी सूचना शिवनारायणपुर स्टेशन प्रबंधक एके शाह को दी गयी. शाह ने जीआरपी को सूचना दी. उधर शमशाद के मोबाइल पर उसके परिजनों द्वारा संपर्क किये जाने पर कोई जवाब नहीं मिल रहा था. इससे वे लोग परेशान व सशंकित थे.
इसी बीच उन्हें रेल पटरी पर शव होने की जानकारी मिली. मृतक के पिता मो मुर्तजा तथा अन्य ग्रामीण जब वहां पहुंचे, तो उन्होंने लाश की पहचान की. इस संबंध में जीआरपी प्रभारी बिंदेश्वरी यादव ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है. मृत युवक अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत पर पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने बताया कि मो शमशाद अंचलाधिकारी को भागलपुर छोड़ कर ट्रेन से लौट रहा था.
आशंका है कि इसी दौरान वह ट्रेन से गिर कर ट्रेन की चपेट में आ गया होगा. उन्होंने मृतक के परिजनों को सरकारी कर्मचारी के परिजनों की तरह मुआवजा देने की मांग की है. प्रखंड प्रमुख किरण देवी, उप प्रमुख गौतम कुमार उर्फ बबलू यादव सहित पंस सदस्यों ने शमशाद की मौत पर संवेदना व्यक्त की है. इन लोगों ने भी मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.