भागलपुर में कल पुलों का मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास
भागलपुर/नवगछिया: कोसी की धार यानी, चोरहर घाट पर निर्माण होने वाली पुल का 11 जून को मुख्यमंत्री पटना से ही रिमोट से शिलान्यास करेंगे. पुल निर्माण निगम पुल 19 करोड़ की लागत से पुल बनाएगा. इसकी लंबाई करीब 200 मीटर होगी. पुल टू-लेन का होगा. इस अवसर पर सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन व विधायक इंजीनियर […]
भागलपुर/नवगछिया: कोसी की धार यानी, चोरहर घाट पर निर्माण होने वाली पुल का 11 जून को मुख्यमंत्री पटना से ही रिमोट से शिलान्यास करेंगे. पुल निर्माण निगम पुल 19 करोड़ की लागत से पुल बनाएगा. इसकी लंबाई करीब 200 मीटर होगी. पुल टू-लेन का होगा.
इस अवसर पर सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन व विधायक इंजीनियर शैलेन्द्र भी निर्माण स्थल पर मौजूद रहेंगे.
दो राज्य को जोड़ने वाली सन्हौला-हनवारा के बीच गेरूआ नदी पर भी पुल का निर्माण होना है. इसका भी शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे. साथ में पीरपैंती में नव निर्माणाधीन दो पुलों का उद्घाटन किया जायेगा.