मतगणना कर्मियों को मिला प्रशिक्षण

भागलपुर: मतगणना कार्य में लगाये गये कर्मचारियों को शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में प्रशिक्षण दिया गया. जिला भू-अजर्न पदाधिकारी सह प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी राजीव रंजन ने सभी कर्मियों को मतगणना के दौरान किये जाने वाले कार्य की जानकारी दी. मतगणना 25 अगस्त को राजकीय पॉलीटेक्निक में की जायेगी. श्री रंजन ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2014 8:50 AM

भागलपुर: मतगणना कार्य में लगाये गये कर्मचारियों को शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में प्रशिक्षण दिया गया. जिला भू-अजर्न पदाधिकारी सह प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी राजीव रंजन ने सभी कर्मियों को मतगणना के दौरान किये जाने वाले कार्य की जानकारी दी. मतगणना 25 अगस्त को राजकीय पॉलीटेक्निक में की जायेगी.

श्री रंजन ने बताया कि गिनती के बाद इवीएम को सील किया जाता है और उसे रिजर्व में रखा जाता है. प्रशिक्षण में कर्मचारियों को इवीएम सील करने का तरीका बताया गया. इस दौरान सभी को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. मतगणना के दौरान एआरओ टेबल पर रहने वाले पदाधिकारी व कर्मचारियों को भी राउंडवार गिनती के बाद मतों का कंपाइलेशन व उसकी घोषणा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी.

14 टेबल पर होगी मतगणना
राजकीय पॉलीटेक्निक में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाये गये हैं और 21 राउंड में गिनती पूरी होगी. एक टेबल पर एक मतगणना सहायक, एक मतगणना पर्यवेक्षक व एक माइक्रो प्रेक्षक मौजूद रहेंगे. काउंटिंग हॉल में हर राउंड के बाद सामान्य प्रेक्षक कहीं से भी दो इवीएम को चेक कर सकते हैं. मतगणना की पूरी वीडियो ग्राफी करायी जायेगी व मतगणना के साथ ही इवीएम सीलिंग का कार्य भी शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version