22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसइबी को डीइओ ने भेजी रिपोर्ट

भागलपुर: उच्च विद्यालय लैलख की रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव को भेजी. बीडीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीइओ ने सचिव को भेजी गयी रिपोर्ट में कहा है कि वर्तमान में स्कूल का संचालन नहीं हो रहा है. डीइओ की ओर से रिपोर्ट भेजे जाने से इस बात […]

भागलपुर: उच्च विद्यालय लैलख की रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव को भेजी. बीडीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीइओ ने सचिव को भेजी गयी रिपोर्ट में कहा है कि वर्तमान में स्कूल का संचालन नहीं हो रहा है.

डीइओ की ओर से रिपोर्ट भेजे जाने से इस बात की संभावना है कि हाइस्कूल, लैलख को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आंवंटित कोड 31513 रद्द हो जाये.

बीडीओ ने डीइओ को जो रिपोर्ट सौंपी थी, उसमें कहा गया था कि हाइस्कूल, लैलख का अस्तित्व नहीं है. इसका न तो कहीं कोई भवन है और न ही साइन बोर्ड है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कथित उच्च विद्यालय, लैलख के अवैध संचालन के विरोध में ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय, लैलख में 25 जुलाई से तालाबंदी कर रखी है, इससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. 28 दिनों के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर ताला खुला था.

लैलख के ग्रामीण अभी भी उच्च विद्यालय, लैलख के अवैध रूप से संचालन को लेकर उसकी मान्यता रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हाइस्कूल की मान्यता रद्द नहीं की गयी, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग पर वे अड़े हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें