भागलपुर: एसएम कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ निशा राय ने बर्सर डॉ मुकेश कुमार सिंह को कॉलेज का तात्कालिक प्रभार सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि कुलपति का निर्देश है कि वरीयतम शिक्षक को प्रभार दिया जाये. वरीयतम शिक्षक डॉ शीला साह हैं.
उनसे दूरभाष पर बात करने पर पता चला कि वह मुख्यालय से बाहर हैं. डॉ साह जब कॉलेज आयेंगी, तो डॉ मुकेश उन्हें प्रभार सौंप देंगे. एमएएम कॉलेज में योगदान देने के बाबत डॉ राय ने बताया कि फिलहाल वह ट्रांजिट लीव पर हैं.
आठ जून को नामांकन में आरक्षण की अवहेलना मामले को लेकर एसएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ निशा राय के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एनके वर्मा ने एमएएम कॉलेज नवगछिया स्थानांतरित कर दिया था और एसएम कॉलेज में वरीयतम शिक्षक को अपना प्रभार सौंपने का निर्देश दिया था, साथ ही नामांकन में आरक्षण नियमों की अवहेलना के संदर्भ में गठित कमेटी के अंतिम निर्णय होने तक स्थानांतरित कॉलेज में नामांकन के कार्यो से अलग रहने को कहा था. इन मांगों को पूरा कराने के लिए छात्र राजद के कार्यकर्ता आमरण-अनशन पर बैठ गये थे.