भागलपुर: राज्य के सभी 10 परंपरागत विश्वविद्यालय व अंगीभूत कॉलेजों में अस्थायी रूप से अंशकालिक शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश राज्य सरकार ने बुधवार को जारी कर दिया.
राज्य सरकार के विशेष सचिव एचआर श्रीनिवास ने अंशकालिक शिक्षकों की नियुक्ति के बाबत राज्य के सभी 10 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देशित किया है. पत्र में कहा गया है कि नियुक्ति के लिए संकल्प सभी विश्वविद्यालयों को डाक के माध्यम से भेजा जा चुका है. पठन-पाठन की व्यवस्था सुचारु बनाने के लिए नियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है.