रेल कर्मी की हत्या

भागलपुर: सबौर थाना क्षेत्र के मनसरपुर, लालखां निवासी रेलकर्मी राम कुमार यादव को सोमवार की शाम स्थानीय निवासी नरेश यादव के पुत्र दिवाकर यादव ने गोली मार दी. उन्हें चिंताजनक अवस्था में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्वर्गीय सत्यनारायण यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

भागलपुर: सबौर थाना क्षेत्र के मनसरपुर, लालखां निवासी रेलकर्मी राम कुमार यादव को सोमवार की शाम स्थानीय निवासी नरेश यादव के पुत्र दिवाकर यादव ने गोली मार दी. उन्हें चिंताजनक अवस्था में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

स्वर्गीय सत्यनारायण यादव के पुत्र राम कुमार यादव जमालपुर रेल कारखाना में कार्यरत थे. राम कुमार यादव के पुत्र सुमन कुमार यादव ने बताया कि उसके पिता स्थानीय निवासी मनोज ठाकुर के गैरेज के पास शाम छह बजे अपनी जमीन से बालू उठाने जा रहे थे. वे मनोज ठाकुर के यहां टोकरी मांगने गये.

संत मेंहीं कांन्वेंट स्कूल के कक्षा आठ के छात्र सुमन ने बताया कि वह अपने पिता के साथ था. इस बीच स्थानीय निवासी नरेश यादव का पुत्र दिवाकर यादव पहुंचा और उसके पिता के साथ हाथापाई करने लगा. वह अपने पिता व दिवाकर के बीच मामला सुलझाने का प्रयास कर रहा था इस बीच दिवाकर ने कमर में रखे पिस्तौल से राम कुमार यादव के कंठ में गोली मार दी.

जमीन खरीदने वाले से मांगता है रंगदारी : स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति यहां जमीन खरीदता है तो दिवाकर उससे उलझ जाता है. बदले में उससे रंगदारी स्वरूप कुछ न कुछ राशि उगाही कर लेता है. स्थानीय निवासी मनोज ठाकुर ने बताया कि राम कुमार यादव के साथ पार्टनरशिप पर उसने सन्हौला निवासी छत्री प्रसाद मंडल दो अप्रैल को पौने कट्ठा जमीन खरीदी थी. जमीन पर रखा बालू उठाने को लेकर पिछले पांच दिन से नोक -झोंक चल रही थी. उक्त बालू राम कुमार यादव का था.

Next Article

Exit mobile version