भागलपुर: सुंदरवती महिला महाविद्यालय प्रांगण सोमवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दरअसल, एसएम कॉलेज में पूर्व प्राचार्य डॉ निशा राय को वापस लाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआइ कार्यकर्ता वहां आंदोलन करने पहुंचे.
वे कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये कुलपति डॉ एनके वर्मा का भी घेराव करना चाह रहे थे. वहां पहले से मौजूद एबीवीपी कार्यकर्ताओं को यह नगवार गुजरा. बात-बात में बात बढ़ी और दोनों विद्यार्थी संगठन आपस में भिड़ गये. मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इस दौरान एनएसयूआइ कार्यकर्ता निरूपमा भारती सड़क पर गिर कर चोटिल हो गयी. तकरीबन 45 मिनट तक एसएम कॉलेज में हंगामा होता रहा.
एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने न केवल एसएम कॉलेज का मेन गेट बंद किया, बल्कि शिक्षकों को भी विभागों से बाहर निकाल दिया. बाद में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति को पहले उनके वाहन तक फिर उनकी गाड़ी को एसएम कॉलेज से बाहर निकलवाया.