मलिन बस्तियों में खुलेंगे 40 यूपीएचसी

भागलपुर: जिला के 174 मलिन बस्तियों पर 40 (यूपीएचसी) अरबन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जायेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रथम चरण में जिला के छह स्थानों पर इसे खोलने की योजना है. इसके बाद अन्य स्थानों का चयन किया जायेगा. जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल में (2014 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 8:53 AM

भागलपुर: जिला के 174 मलिन बस्तियों पर 40 (यूपीएचसी) अरबन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जायेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रथम चरण में जिला के छह स्थानों पर इसे खोलने की योजना है. इसके बाद अन्य स्थानों का चयन किया जायेगा.

जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल में (2014 के शुरुआत) में इस कार्यक्रम को लांच किया गया है. इस सेंटर का मकसद इलाज पर कम खर्च और बीमारी नहीं होने को लेकर लोगों के बीच अधिक जागरूकता फैलाना है.

12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत शहरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना शुरू की गयी है. यह देश के 779 शहरों में शुरू होना है जिसमें बिहार के 53 सिटी को इसमें शामिल किया गया है. इस योजना को फिलहाल 2017 तक चलाना है इसके बाद जरूरत के अनुसार इसकी अवधि बढ़ायी जा सकती है. भागलपुर नगर निगम की ओर से 2010 से 2030 तक का प्लान बना कर नगर विकास एवं आवास विभाग को दिया था. उसी आधार पर मलिन बस्तियों का चयन किया गया है.

जानकारी के अनुसार इस योजना को पिछले वर्ष 2013 दिसंबर में ही शुरू होना था पर फंड की कमी से यह शुरू नहीं हो पाया था. इस बार सितंबर के अंत तक सेंटर को चालू करने का लक्ष्य रखा गया है. क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अरुण प्रकाश ने बताया कि इस योजना को चालू करने के लिए फिलहाल छह स्थानों का चयन किया गया है. इसके लिए इच्छुक आवेदकों से आवेदन लिये गये हैं. सक्षम व्यक्ति को इस कार्य का जिम्मा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version