प्रशासनिक व्यवस्था फेल: लहेरी टोला में प्वाइंट पर गैस लेते हैं शंकर गैस एजेंसी के उपभोक्ता
भागलपुर: प्रशासनिक आदेश व तमाम सख्ती के बावजूद घरेलू गैस एजेंसी संचालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. शत-प्रतिशत होम डिलिवरी व प्वाइंट डिलिवरी पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद कुछ गैस एजेंसी संचालक विभिन्न मोहल्लों में प्वाइंट बना कर गैस वितरण करते हैं. गुरुवार को भी लहेरी टोला में शंकर गैस एजेंसी […]
भागलपुर: प्रशासनिक आदेश व तमाम सख्ती के बावजूद घरेलू गैस एजेंसी संचालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. शत-प्रतिशत होम डिलिवरी व प्वाइंट डिलिवरी पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद कुछ गैस एजेंसी संचालक विभिन्न मोहल्लों में प्वाइंट बना कर गैस वितरण करते हैं.
गुरुवार को भी लहेरी टोला में शंकर गैस एजेंसी के उपभोक्ता सिलिंडर लाइन में लगा कर खड़े थे. उनका कहना था कि उन लोगों को हमेशा इसी तरह से गैस की आपूर्ति की जाती है.
गैस वितरण में लगातार मिल रही शिकायत के मद्देनजर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने एजेंसी संचालक व संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शत-प्रतिशत होम डिलिवरी के माध्यम से ही गैस वितरण का आदेश दिया था. तत्कालीन प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम व सदर अनुमंडलाधिकारी ने इसको लेकर कई दौर की बैठक कर प्वाइंट डिलिवरी को पूर्णतया बंद करने का आदेश दिया था. यही नहीं ऐसा करने पर उन्होंने कार्रवाई की भी बात कही थी, लेकिन अब एक बार फिर से प्वाइंट डिलिवरी शुरू हो गयी है. गुरुवार को इंडेन कंपनी के गैस वितरक शंकर गैस एजेंसी की ओर से लहेरी टोला में प्वाइंट डिलिवरी की जा रही थी. प्वाइंट पर दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुष सिलिंडर लाइन में लगा कर खड़े थे. उपभोक्ताओं का कहना था कि उन्हें कभी होम डिलिवरी नहीं दी जाती है. हमेशा इसी तरह मोहल्ले में विभिन्न जगहों पर प्वाइंट बना कर छोटे ट्रक से गैस सिलिंडर का वितरण किया जाता है. इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत भी करनी पड़ती है. आज भी एजेंसी से ही सूचना मिली है कि यहां गैस का वितरण किया जायेगा.