त्योहार का मौसम आते ही शुरू हुई गैस की किल्लत

भागलपुर: पर्व-त्योहार का मौसम आते ही एक बार फिर से रसोई गैस की किल्लत शुरू हो गयी है. लगभग सभी गैस एजेंसी में उपभोक्ताओं की प्रतीक्षा सूची लगातार लंबी होती जा रही है. एजेंसी संचालक प्रतीक्षा सूची के अनुसार गैस की आपूर्ति नहीं होने की बात कह रहे हैं. इससे उपभोक्ताओं को अभी से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2014 5:33 AM

भागलपुर: पर्व-त्योहार का मौसम आते ही एक बार फिर से रसोई गैस की किल्लत शुरू हो गयी है. लगभग सभी गैस एजेंसी में उपभोक्ताओं की प्रतीक्षा सूची लगातार लंबी होती जा रही है.

एजेंसी संचालक प्रतीक्षा सूची के अनुसार गैस की आपूर्ति नहीं होने की बात कह रहे हैं. इससे उपभोक्ताओं को अभी से ही गैस के लिए मारामारी करनी पड़ रही है. शहर के लगभग सभी गैस एजेंसी में उपभोक्ताओं की प्रतीक्षा सूची तीन से चार हजार के बीच पहुंच गयी है.

नंबर लगाने के 15 से 20 दिन बाद गैस की आपूर्ति की जा रही है. उपभोक्ताओं द्वारा बार-बार पूछने पर एजेंसी संचालक एक ही जवाब देते हैं कि उन्हें कंपनी से ही गैस की कम आपूर्ति हो रही है.

हालांकि इस संबंध में इंडेन कंपनी के एरिया मैनेजर पुष्कर आनंद का स्पष्ट तौर पर कहना है कि कंपनी में गैस की कोई कमी नहीं है और एजेंसी संचालकों को उसकी डिमांड के अनुसार आपूर्ति की जा रही है. एजेंसी संचालक जानबूझ कर गैस की किल्लत पैदा कर रहे हैं. उन्होंने पूर्व में भी कहा था कि वह एजेंसियों का निरीक्षण करेंगे और लंबित प्रतीक्षा सूची की बारीकी से जांच करेंगे. हालांकि उनके निर्देश के बाद भी गैस वितरण की स्थिति नहीं सुधर रही है. उपभोक्ताओं का कहना है कि एक मुहल्ले में होम डिलिवरी तो संभवत: महीना में एक बार ही होती है. दूसरी ओर, गैस को लेकर आ रही परेशानी के संबंध में संबंधित प्रशासनिक अधिकारी भी फिलहाल उदासीन बने हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version