कल आयेंगे नगर विकास व आवास मंत्री
भागलपुर: नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सम्राट चौधरी 10 सितंबर को भागलपुर आयेंगे. इसको लेकर सोमवार को नगर निगम कार्यालय स्थित महापौर वेश्म में मेयर दीपक भुवानियां ने पार्षदों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया. इसमें पार्षद संतोष कुमार, […]
भागलपुर: नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सम्राट चौधरी 10 सितंबर को भागलपुर आयेंगे. इसको लेकर सोमवार को नगर निगम कार्यालय स्थित महापौर वेश्म में मेयर दीपक भुवानियां ने पार्षदों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया.
इसमें पार्षद संतोष कुमार, रंजन सिंह, रामाशीष मंडल, अमरकांत मंडल, मो मेराज, दीपक कुमार साह, काकुली बनर्जी, रिजवाना खातून, गजाला परवीन, मीरा राय, गुड्डी देवी को शामिल किया गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. महापौर ने बताया नगर विकास मंत्री नगर निगम के वार्डो में विभिन्न योजनाओं का एकीकृत शिलान्यास किया जायेगा.
उन्होंने बताया वे स्वयं शहर के विकास के लिए मांग पत्र सौंपेंगे. मंत्री के स्वागत में पार्षद 51 किलो का माला पहनायेंगे और अंग वस्त्र, मंजूषा पेंटिंग भेंट करेंगे. बैठक में नगर आयुक्त अवनीश कुमार, पार्षद संतोष कुमार, रंजन सिंह, मो मेराज, रामाशीष मंडल, नील कमल, आशीष कुमार, नुजहत परवीन, अंजुम शाहीन, मो फखरे आलम, विवेकानंद शर्मा, अमरकांत मंडल, दीपक साह, पार्षद प्रतिनिधि देवाशीष बनर्जी, पप्पू राय, मो महबूब आलम, रंजीत हरि, अजय यादव, मो सोइन अंसारी आदि उपस्थित थे.