साक्षरता दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी
भागलपुर: विश्व साक्षरता दिवस के मौके पर सुरखीकल स्थित टॉपर प्वाइंट के बैनर तले टॉपर स्कॉलर स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सोमवार को किया गया. इसमें प्रथम से छठी कक्षा तक के छात्र -छात्रओं ने भाग लिया. छात्रों द्वारा विभिन्न फलों के प्रकार, सब्जियों व वनस्पतियों के उपयोग के तरीकों के बारे में बताया. […]
भागलपुर: विश्व साक्षरता दिवस के मौके पर सुरखीकल स्थित टॉपर प्वाइंट के बैनर तले टॉपर स्कॉलर स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सोमवार को किया गया. इसमें प्रथम से छठी कक्षा तक के छात्र -छात्रओं ने भाग लिया.
छात्रों द्वारा विभिन्न फलों के प्रकार, सब्जियों व वनस्पतियों के उपयोग के तरीकों के बारे में बताया. इसके अलावा साक्षर व निरक्षर व्यक्तियों में अंतर, घरों में स्वच्छता, पवन चक्की द्वारा प्रदूषण रहित बिजली उत्पादित मॉडल को प्रदर्शनी के माध्यम से बताया. बच्चों ने रोड सेफ्टी मॉडल, विद्युत परिपथ मॉडल आदि भी प्रदर्शित किया था. प्रदर्शनी में आकर्षण वाले मॉडल को पुरस्कार से नवाजा गया.
पुरस्कार पाने वालों में नंदिनी, किसलय, जैनव परवीन, मो शाहरुख, प्रियांशु, सौम्य शरद, साफिया निगार, शिवम कुमार, ताशीन, सनोज, मो तौफिक, आदित्य, राहुल, सुजीत, अभिजीत, रोहन आशीष, हर्षिता, इंशा जाश्मीन, अस्तित्व राहुल, सोनम, वारिश अमन, स्वाति, अंशु आर्या, खुशी, आयुष आनंद को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर संस्थान के निदेशक नयन कुमार सिंह ने साक्षरता विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस अवसर पर शिप्रा सिंह, सरिता सिंह, सत्यजीत सिंह, संजीव चौधरी, साक्षी सिंह, शवाना परवीन आदि उपस्थित थे.