भागलपुर: छात्र का धर्म परिवर्तन करा जबरन शादी कराने के विरोध में विहिप ने मंगलवार को भागलपुर बंद बुलाया है. बंद को भाजपा, विद्यार्थी परिषद सहित कई संगठनों का समर्थन है.
विहिप के विभाग संपर्क प्रमुख राकेश सिन्हा ने बताया कि नौ बजे से बाजार बंद करने के अनुरोध को लेकर सड़क पर निकलेंगे. बंद को सफल बनाने की सारी तैयारी हो गयी है. इधर, बंद को देखते हुए निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है. भाजपा के जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी ने बताया कि भाजपा ने बंद का समर्थन किया है.
कानून हाथ में लेने नहीं दिया जायेगा : भागलपुर बंद को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि शहर के सभी थानाध्यक्षों को बंद के दौरान विशेष चौकसी का निर्देश दिया गया है. प्रमुख चौक-चौराहे और संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल और अफसर तैनात किये गये हैं. इसके अलावा दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. एसएसपी ने कहा कि किसी को कानून हाथ में लेने नहीं दिया जायेगा. बंद समर्थकों की हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
खुले आम घूम रहे अपराधी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सोमवार को हुई बैठक में भागलपुर बंद कार्यक्रम को समर्थन देने का निर्णय लिया गया. जिला संयोजक रवि कुमार ने बैठक में कहा कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. प्रशासन निष्क्रिय बना हुआ है. इसी मजबूरी में बंद का आह्वान किया गया है. बैठक में आनंद कुमार, प्राणिक वाजपेयी, हिमांशु शेखर झा, संजय झा, आशुतोष, मोहित जैन, शशि कांत, रणवीर आदि मौजूद थे. भागलपुर बंद को छात्र संघर्ष समिति ने भी समर्थन दिया है. समिति के संयोजक अजीत कुमार सोनू ने निजी स्कूल प्रबंधनों व प्रतिष्ठानों से अपील की है कि संस्थान बंद रखें ताकि बच्चों को आने-जाने व आम लोगों को परेशानी न हो. इसे लेकर सोमवार को समिति ने बैठक की. आरोपियों को न पकड़ पाने और अपराध पर नियंत्रण न कर पाने की स्थिति में एसएसपी से इस्तीफा की मांग समिति के कार्यकर्ताओं ने की. इस मौके पर गुलशन कुमार चौधरी, ललित टेकरीवाल, मनीष मिश्र, प्रमोद किशोर लाल, चंदन भगत, हिमांशु शेखर, नीतीश मिश्र, गिरीश पांडेय, चंदन, हनी सिंह, अमित, ऋषु मौजूद थे.
बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि : माउंट असीसि के प्राचार्य फादर जोश ने बताया कि बच्चे की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने बंद रखने का निर्णय लिया है. इधर, डीएवी स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि मंगलवार को आठवीं की परीक्षा होनी है. इसे लेकर अन्य कक्षाएं बंद रहेंगी. एसकेपी विद्या विहार के संचालक मणिकांत विक्रम ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को स्कूल बंद रखा जायेगा.
राजद ने भागलपुर को बंद कराना नाटक बताया : भागलपुर बंदी के मुद्दे पर सोमवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महासचिव मिन्हाज खान ने की. उन्होंने बताया कि भागलपुर बंद कराना एक नाटक है. भागलपुर को बंद कराना अमन व चैन में खलल डालने जैसा है.