बीएड की टेस्ट परीक्षा शांतिपूर्ण हुई

भागलपुर: श्रीकृष्ण मनोरमा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, दाढ़ी पकरिया, शंभूगंज में 2013-14 सत्र में नामांकन के लिए टेस्ट परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई. परीक्षा 100 सीटों के लिए ली गयी. परीक्षा के संचालन में महाविद्यालय के चेयरमैन संदीप कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ अनूप बेरी, परीक्षा नियंत्रक गोपाल प्रसाद सिंह के अलावा सभी स्टाफ मौजूद थे. तिलकामांझी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

भागलपुर: श्रीकृष्ण मनोरमा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, दाढ़ी पकरिया, शंभूगंज में 2013-14 सत्र में नामांकन के लिए टेस्ट परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई. परीक्षा 100 सीटों के लिए ली गयी. परीक्षा के संचालन में महाविद्यालय के चेयरमैन संदीप कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ अनूप बेरी, परीक्षा नियंत्रक गोपाल प्रसाद सिंह के अलावा सभी स्टाफ मौजूद थे.

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ राजीव रंजन सिंह, डॉ दिलीप कुमार सिंह, डॉ रमन सिन्हा, डॉ वेद व्यास मुनि व डॉ अमरकांत ने परीक्षा का जायजा लिया.

प्राचार्य डॉ बेरी ने बताया कि यह महाविद्यालय एनसीटीइ भुवनेश्वर से मान्यता व तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त है. उन्होंने बताया कि बीएड की उक्त टेस्ट परीक्षा का रिजल्ट एक सप्ताह के अंदर प्रकाशित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version