92 अंक प्राप्त कर विशाल ने वेक्टर का नाम रोशन किया
भागलपुर: सीबीएसइ की बारहवीं की परीक्षा में वेक्टर एकेडमी के छात्र विशाल कुमार ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है. विशाल को गणित व विज्ञान विषय में 95 प्रतिशत अंक मिले हैं. जबकि दसवीं में उसे 79 प्रतिशत अंक ही मिले थे. विशाल इस कामयाबी के लिए संस्थान को पूरा […]
भागलपुर: सीबीएसइ की बारहवीं की परीक्षा में वेक्टर एकेडमी के छात्र विशाल कुमार ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है. विशाल को गणित व विज्ञान विषय में 95 प्रतिशत अंक मिले हैं.
जबकि दसवीं में उसे 79 प्रतिशत अंक ही मिले थे. विशाल इस कामयाबी के लिए संस्थान को पूरा श्रेय देना चाहता है. छात्र ने बताया कि एकेडमी में पठन-पाठन की बेहतर व्यवस्था है. विज्ञान विषय को लेकर हमेशा डर लगा रहता था. लेकिन संस्था ने विज्ञान विषय पर ज्यादा फोकस करवाते हुए अच्छे से तैयारी करवायी.
पढ़ाई के दौरान शिक्षकों का काफी सहयोग मिला. इधर, एकेडमी के निदेशक हेमकांत कुमार सिन्हा ने बताया कि विशाल शुरू से ही पढ़ाई में तेज रहा है. संस्थान ने उसे सिर्फ मार्गदर्शन दिया है. इसका नतीजा है कि उसने 12वीं में 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया.