शाम होते ही पसर जाता है सन्नाटा

भागलपुर : चंदन चौधरी हत्याकांड के नामजद आरोपी नकुल व श्रवण यादव गिरोह के अपराधी बरारी इलाके में घूम रहे हैं. दोनों गिरोह के आतंक से मिनी चंबल बन गया पिप्पली धाम इलाके में घटना के बाद शाम होते ही सन्नाटा पसर जाता है. इस मार्ग से जो लोग अपने घर जाते थे वो दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 3:07 AM

भागलपुर : चंदन चौधरी हत्याकांड के नामजद आरोपी नकुल व श्रवण यादव गिरोह के अपराधी बरारी इलाके में घूम रहे हैं. दोनों गिरोह के आतंक से मिनी चंबल बन गया पिप्पली धाम इलाके में घटना के बाद शाम होते ही सन्नाटा पसर जाता है. इस मार्ग से जो लोग अपने घर जाते थे वो दिन में भी दूसरे रास्ते से अपने घर जा रहे हैं.

पिप्पली धाम इलाके में बरारी थाना पुलिस द्वारा गश्ती तो लगाया जाती है, लेकिन देर रात माउंट कार्मेल से लेकर हाउसिंग बोर्ड चौक व बरारी इलाके में गश्ती नहीं लगायी जा रही.
बरारी के लोगों का कहना है कि पिप्पली धाम इलाके को पूरी तरह शांत बनाने के लिए स्थायी पुलिस कैंप का लगना बहुत जरूरी है. कैंप में तेज-तर्रार अधिकारी व जवानों को लगाया जाये. पिप्पली धाम, हनुमान घाट, रिफ्यूजी कॉलोनी इलाके में शुरू में अपना प्रभुत्व जमानेवाले अभय यादव, श्रवण यादव व नकुल यादव गिरोह द्वारा अपना दायरा कुछ महीनों में बरारी इलाके अन्य क्षेत्रों में फैलाना शुरू कर दिया है. पहले बम विस्फोट कर ये इलाके में दहशत पैदा करते हैं और फिर अपने फरमान को लोगों को सुनाते हैं. कुछ महीनों से यह इलाका शांत था. लेकिन इस घटना ने पुलिस के सामने चुनौती पेश कर दी है.

Next Article

Exit mobile version